ETV Bharat / city

Breaking news: पुणे दौरे से रायपुर लौटे सीएम बघेल, महात्मा फुले सम्मान मिलने पर जताई खुशी

author img

By

Published : Nov 28, 2021, 7:26 AM IST

Updated : Nov 28, 2021, 6:44 PM IST

pm-modi-mann-ki-baat-breaking-news-top-news-taza-headlines-big-news-today-latest-news
आज की ब्रेकिंग न्यूज

18:43 November 28

पुणे दौरे से रायपुर लौटे सीएम बघेल, महात्मा फुले सम्मान मिलने पर जताई खुशी

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल पुणे दौरे से रायपुर लौट आए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने महात्मा फुले सम्मान मिलने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा सम्मान है. पहले शरद पवार, शरद यादव जैसे लोगों को यह सम्मान मिला है. ऐसे में यह सम्मान मिला बड़ी खुशी की बात है. सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार समता मूलक समाज की कल्पना में काम कर रही है. किसान , मजदूरों के हितों को लेकर हम लागातर काम कर रहे हैं. महात्मा फुले सम्मान मिलने पर सीएम बघेल ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लोगों का सम्मान है.

यूपी में लोग सत्ता परिवर्तन चाहते हैं-बघेल

महात्मा फुले सम्मान मिलने पर सीएम बघेल ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लोगों का सम्मान है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 पर भी सीएम ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यूपी में लोग चाहते हैं कि नेतृत्व परिवर्तन हो. लोगों को प्रियंका गांधी के तौर पर उम्मीद की किरण उत्तर प्रदेश में दिखाई दे रही है. सीएम ने लोगों को राजभाषा दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने का काम कर रही है.

नए वैरिएंट वाले देशों से आवाजाही रोकी जाए

नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा के मद्देनजर उन्होंने कहा कि यह चुनाव समिति की बैठक में तय होगा. कोरोना के नए वैरिएंट पर सीएम ने कहा कि दूसरी लहर को समय पर रोका गया होता तो इतना बड़ा नकुसान नहीं होता. तीसरे वैरिएंट के लिए सतर्कता बरती होगी. पहली और दूसरी लहर के दौरान की गई गलतियों से सबक लेने की जरूरत है. जिस देश में नया वैरियंट मिल रहा है वहां से भारत में लोगों की आवाजाही रोकी जाए. वहां से आने वाले लोगों की जांच की जाए. कोरोना टेस्टिंग करते रहने की जरूरत है.

18:20 November 28

बिलासपुर में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 लाख की नशीली दवाई जब्त

बिलासपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यहां 2 दिनों में अलग-अलग कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में पुलिस ने सीरफ, कोडन युक्त प्रतिबंधित नाइट्रोजैपम, टैबलेट और एविल इंजेक्शन बरामद किया गया है. पुलिस ने 12 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. करीब 13 लाख रुपये की दवाई जब्त की गई है.

16:57 November 28

भैरमगढ़ नगर पंचायत में 12 लोग कांग्रेस में शामिल

बीजापुर के नगर पंचायत भैरमगढ़ में 12 लोगों ने कांग्रेस में प्रवेश किया है. सभी लोग रानी दुर्गावती वार्ड के रहने वाले हैं.

16:25 November 28

कांकेर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग

कांकेर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया है. इस आगजनी में मोबाइल टावर का कंट्रोल यूनिट जलकर खाक हो गया है. यह पूरी घटना छोटे बेठिया थाना क्षेत्र की है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है. एसपी शलभ सिन्हा ने इस घटना की पुष्टि की है.

15:28 November 28

गौरेला पेंड्रा मरवाही में 1900 बोरा अवैध धान जब्त

गौरेला पेंड्रा मरवाही में 1900 बोरा अवैध धान जब्त किया गया है. पूरे जिले में अवैध धान के खिलाफ प्रशासन की छापेमार कार्रवाई हो रही है. इसके बाद प्रशासन ने मां काली ट्रेडर्स के गोडाउन को जब्त किया है. इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है

13:43 November 28

त्रिपुरा निकाय चुनाव: अगरतला नगर निगम के 51 वार्डों में से 29 पर बीजेपी की जीत

11:55 November 28

अगले महीने होगी UPTET 2021 की परीक्षा

पेपर लीक के चलते UPTET 2021 की परीक्षा कैंसिल हो गई है. अगले महीने परीक्षा होगी

10:56 November 28

दुर्ग में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत

दुर्ग: गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत दुर्ग पहुंचे

जहर मुक्त खेती, जहर मुक्त रसोई पर गोष्ठी कार्यक्रम में हुए शामिल

जिले के किसानों से कर रहे हैं बात

धौराभाटा में चल रहे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान शामिल

10:15 November 28

रायपुर: तेज रफ्तार कार ने 3 बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौत

रायपुर: राजधानी रायपुर के मिनोचा पेट्रोल पंप के सामने आधी रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार वेरना कार ने 3 बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवती की मौके पर मौत हो गई. 5 लोग गंभीर घायल है. होटल ट्रायटोन में आयोजित मिस छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में शामिल होकर निकली 3 सगी बहनों समेत कुल 5 लोग घायल है. घायलों में दो जुड़वा बहनें शामिल है. नीता सिदार नामक युवती की मौके पर मौत हो गई. भनपुरी निवासी गाड़ी चालक सोनिक बग्गा को गिरफ्तार किया गया है. तेलीबांधा थाना इलाके का मामला है.

09:14 November 28

रायपुर: कांग्रेस के प्रभारी सचिव चंदन यादव का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा

रायपुर: कांग्रेस के प्रभारी सचिव चंदन यादव का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा

आज शाम दिल्ली से राजधानी पहुंचेंगे प्रभारी सचिव

निकाय चुनाव के लिए आयोजित होने वाले प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में होंगे शामिल

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे चर्चा

29 नवंबर को कोंडागांव में आयोजित जन जागरण अभियान के तहत पदयात्रा में होंगे शामिल

30 नवंबर को निकाय चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए आयोजित प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में होंगे शामिल

07:11 November 28

Breaking news

पीएम मोदी आज 'मन की बात' के 83वें संस्करण में राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

Last Updated : Nov 28, 2021, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.