ETV Bharat / city

बड़ा फैसला : छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में होंगी ऑनलाइन परीक्षाएं, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 8:15 PM IST

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कॉलेज की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित (Online examinations will be held in all colleges of Chhattisgarh) होंगी. पिछले काफी समय से छात्र संगठन ऑनलाइन परीक्षा लेने की मांग कर रहे थे.

छत्तीसगढ़ के सभी कॉलेजों में होंगी ऑनलाइन परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ के सभी कॉलेजों में होंगी ऑनलाइन परीक्षाएं

रायपुर : छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी परीक्षाओं को ऑनलाइन संचालित किए जाने का आदेश जारी (Online examinations will be held in all colleges of Chhattisgarh) किया है, बता दें कि पिछले कुछ दिनों से छात्र संगठन ऑनलाइन एग्जाम की मांग कर रहा था. इसे लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर परीक्षाओं को ऑनलाइन किए जाने के संबंध में मांग की गई थी. वहीं मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उच्च शिक्षा विभाग के उप सचिव डॉ समरीन सिंह ने ऑनलाइन एग्जाम के संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश में यह कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के दौरान विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई होने के कारण यह फैसला लिया जा रहा है, आदेश के मुताबिक अब प्रदेश के सभी कॉलेजों में ऑनलाइन/ ब्लैंडेड मोड में परीक्षा आयोजित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें - प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम में परीक्षार्थियों की खुली पोल, सिर्फ 20 फीसदी स्टूडेंट्स पास

आदेश जारी होने के बाद परीक्षार्थी खुश : इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आश्वासन के बाद से ही स्टूडेंट्स के चेहरे खिल उठे थे. वहीं अब आदेश जारी होने के बाद विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद हम सभी खुश थे. लेकिन अब आदेश जारी होने के बाद परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है, विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.