ETV Bharat / city

Omicron Alert chhattisgarh: नए साल पर धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर पाबंदियां

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 7:52 AM IST

Updated : Dec 25, 2021, 1:53 PM IST

छत्तीसगढ़ में ओमीक्रोन को (Omicron Alert chhattisgarh ) लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. नए साल पर जश्न को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इसके अनुसार नए साल 2022 पर किसी भी तरह के सोशल कार्यक्रमों में भीड़ जमा नहीं होगी. (Raipur administration restrictions social programs of New Year)

Omicron Alert chhattisgarh
रायपुर में नए साल के कार्यक्रम पर रोक

रायपुर: देश में ओमीक्रोन (omicron cases in india) के बढ़ते मामलों के बीच सख्ती का दौर शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी ओमीक्रोन को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. नए साल पर किसी भी तरह के धार्मिक और सामाजिक आयोजनों पर कुछ पाबंदियां लगा दी गई है. किसी भी तरह के आयोजनों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है. इसके अनुसार अब किसी भी कार्यक्रम में भीड़ की इजाजत नहीं होगी. सिर्फ 50 प्रतिशत लोग ही कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे. गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े (Corona figures in Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीज फिर से बढ़ने लगे हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि प्रदेश में ओमीक्रोन से संक्रमित एक भी मरीज अब तक नहीं मिला है. बात करें कोरोना कि तो शुक्रवार को प्रदेश में 20 हजार 932 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 23 लोग संक्रमित मिले हैं. दुर्ग में लगातार दो दिन में दूसरी मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.11% है. बेमेतरा , बलरामपुर , नारायणपुर में शुक्रवार को एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है.

बूस्टर डोज की आवश्यकता का पता लगाने के लिए केंद्र ने शुरू की स्टडी

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन अपडेट (corona vaccination update in chhattisgarh)

कोरोना टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रदेश में तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की आधी आबादी को कोरोना से बचाव के लिए दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 87 लाख 13 हजार 659 लोगों का कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. 1 करोड़ 87 लाख 13 हजार 659 को पहला टीका लगाया जा चुका है. राज्य में 95% आबादी को पहला टीका लगाया जा चुका है. पहली और दूसरी दोनों खुराक को मिलाकर प्रदेश में अब तक 3 करोड़ 03 लाख 84 हजार 659 टीके लगाए जा चुके हैं.

भारत में ओमीक्रोन (Omicron in India ) के 358 मामले

देश में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू की शुरुआत कर दी है. अब तक महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सरकारों की तरफ से नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. जबकि गुजरात के 8 शहरों में इस तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार रात्रि से ही कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है, हरियाणा शनिवार रात्रि से इसे लागू करेगा.

Last Updated : Dec 25, 2021, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.