ETV Bharat / city

सदन में उठा गोबर चोरी का मुद्दा, विपक्ष ने जमकर किया हंगामा

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 1:10 PM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन सदन में उठा गोबर चोरी का मुद्दा. इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान सदस्यों ने एक-दूसरे की चुटकी ली.

Leader of Opposition dharamlal kaushik raised the issue of theft of cow dung from Gothan in assembly
गोबर चोरी का उठा मुद्दा

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. प्रश्नकाल में गोबर चोरी का मुद्दा विपक्ष ने उठाया. इसे लेकर बीजेपी और जेसीसी(जे) के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान गोबर चोरी की बात को लेकर सदन में जमकर ठहाके लगे.

सदन में गोबर चोरी का मुद्दा

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गोबर चोरी को लेकर सदन में सवाल उठाया. इस बात पर सदन में मौजूद अन्य लोगों ने एक-दूसरे की चुटकी ली. धरमलाल कौशिक ने नेवरा गांव के मॉडल गोठान की के खंडहर होने की बात कही उन्होंने कहा कि इस गोठान में ताला लग गया है. इस बाद भी यहां से गोबर चोरी होने और बहने का मामला सामने आया है. गोबर बहने का मामला भी तब सामने आया जब बारिश का मौसम ही नहीं था. इस बीच विधायक धरमजीत सिंह ने बताया कि बिलासपुर से कोटा मार्ग पर अक्सर बड़ी संख्या मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है. मवेशी गोठान में कम औैर सड़कों पर ज्यादा नजर आते हैं.

Monsoon Session: पंचायतों के अधिकार का अतिक्रमण कर रही है सरकार - शिव रतन शर्मा

नेता प्रतिपक्ष ने कुल गोबर बिक्री का सवाल उठाया जिस पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि 97 करोड़ रुपये की गोबर खरीदी की गई. उसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ 8 लाख क्विंटल वर्मी कंपोस्ट बनाने में उपयोग किए गए. इसके अलावा अन्य कार्यों से कुल 54 करोड़ की राशि कंपोस्ट की बिक्री से प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि 1100 गौठान आत्मनिर्भर हो चुके हैं.

Last Updated :Jul 29, 2021, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.