ETV Bharat / city

सदन में गूंजा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मामला, विपक्ष ने लाया स्थगन प्रस्ताव

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 1:34 PM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री पर भी निशाना साधा. विपक्ष इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव भी लेकर आया जिसे नामंजूर कर दिया गया.

issue-of-increasing-crime-and-law-and-order-in-the-state-was-raised-in-chhattisgarh-assembly
विपक्ष ने किया हंगामा

रायपुर : विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. आज का दिन भी काफी हंगामेदार रहा. आज प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की.

प्रदेश में कानून अव्यवस्था का उठा मुद्दा उठाते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि नशे के कारण सभी प्रकार के अपराध बढ़ रहे हैं. सायबर ठगी का गढ़ छत्तीसगढ़ बना हुआ है. राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा हत्या और बलात्कार राज्य में हो रहे हैं. एक गिरोह जुआ, सट्टा, रेप की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में गृहमंत्री हैं कि नहीं हैं, यह भी बताने का कष्ट करें.

सदन में उठा गोबर चोरी का मुद्दा, विपक्ष ने जमकर किया हंगामा

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छतीसगढ़ में धान की खेती नही गांजे की खेती शुरू हो गई है. आत्महत्या, अवसाद क्यों बढ़ रहा है? शराब, रेत और ड्रग्स बेचकर पैसा कमाने वालों को देखकर युवा अवसाद ग्रस्त हो रहे हैं. राजधानी में बाइकर्स कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छतीसगढ़ अशांत हो चुका है. विपक्ष ने इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की है.

विपक्ष इस मुद्दे पर विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लेकर आया, जिसे नामंजूर कर दिया गया. विपक्ष ने इसके बाद जमकर हंगामा शुरू कर दिया.

इसके पहले विपक्ष ने गोबर चोरी का मुद्दा सदन में उठाया था. सदन में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य सूचना आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे. मंत्री अमरजीत भगत स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन और छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.