ETV Bharat / city

सीएम के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ रायपुर में FIR, बोले भूपेश- कानून से ऊपर कोई नहीं

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 3:20 PM IST

Updated : Sep 5, 2021, 7:11 PM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ सर्व ब्राह्मण समाज (All Brahmin society) की शिकायत पर रायपुर के डीडी नगर थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है. यह केस ब्राह्मण समाज के लिए उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने (hurt feelings) वाले विवादित बयान (Controversial statement) के बाद दर्ज किया गया है.

FIR against CM's father in Raipur
सीएम के पिता के खिलाफ रायपुर में एफआईआर

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Cm bhupesh baghel) के पिता नंद कुमार बघेल (Nand kumar baghel) के खिलाफ राजधानी के डीडी नगर थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है. सर्व ब्राह्मण समाज की शिकायत पर डीडी नगर थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने सांप्रदायिक भावना (communal sentiment) को भड़काने और समाजिक माहौल खराब करने की धाराएं उनके खिलाफ लगाई हैं.

सीएम के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ FIR

वहीं, पिता के खिलाफ हुए एफआईआर के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार में कोई भी कानून (Law) से उपर नहीं है. मुख्यमंत्री (Chief Minister) भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने लखनऊ में एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा है कि ब्राम्हण विदेशी हैं. उन्हें बाहर भगाना है. उसके बाद से सर्व ब्राम्हण समाज में आक्रोश की लहर है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Teachers Day 2021: कोरिया के छतरी वाले गुरुजी और सिनेमा वाले बाबू का CM करेंगे सम्मान
सोशल मीडिया में नंद कुमार बघेल का वीडियो वायरल
थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि सर्व ब्राह्मण समाज ने नंद कुमार बघेल के खिलाफ शिकायत की थी. मामले की जांच के बाद पाया गया कि नंद कुमार बघेल के द्वारा ब्रा्ह्मण समाज के बारे में आपत्तिजनक शब्दों (offensive words) का प्रयोग किया गया था. ब्राह्मण समाज का नागरिक होने और विदेशी होने से उन्हें देश से बाहर निकाल देने के संबंध में कहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. रविवार सुबह ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि विगत दिनों उनके पिता नंदकुमार बघेल द्वारा एक वर्ग विशेष के विरूद्ध की गई टिप्पणी उनके संज्ञान में आई है. इस मामले में धारा 153-(A) और 505-(1)(B) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.

एफआईआर के बाद सीएम बघेल का बयान
सीएम भूपेश बघेल के पिता के इस बयान से समाज के एक वर्ग की भावनाओं और सामाजिक सद्भाव को ठेस लगी है. डीडी नगर थाने में एफआईआर के बाद सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है. बयान में उन्होंने कहा है कि, एक पुत्र के रूप में मैं अपने पिताजी का सम्मान करता हूं लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को अनदेखा नहीं किया जा सकता जो सार्वजनिक व्यवस्था और सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाली है. हमारी सरकार में कोई भी कानून से उपर नहीं है फिर चाहे वह मुख्यमंत्री के पिता ही क्यों ना हों. उन्होंने कहा कि किसी समाज के खिलाफ कुछ कहा तो मुझे दुख है. इस तरह की बात नहीं कही जानी चाहिए.

Last Updated :Sep 5, 2021, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.