ETV Bharat / city

CG Police personnel honored on Republic Day: 20 पुलिस अफसरों और जवानों को गणतंत्र दिवस पर मिलेगा मेडल

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 4:41 PM IST

Chhattisgarh Police personnel honored on Republic Day: छत्तीसगढ़ से 20 पुलिस अफसरों और जवानों को गणतंत्र दिवस पर अवॉर्ड दिया जाएगा. कमल लोचन कश्यप को पुलिस वीरता पदक और रतनलाल डांगी को सराहनीय सेवा के लिए मेरिटोरियस अवार्ड दिया जाएगा.

Chhattisgarh Police personnel honored on Republic Day
गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों व जवानों को सम्मान

रायपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले पदक व प्रशंसा चिन्ह की घोषणा कर दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ के आईपीएस अफसर कमल लोचन कश्यप (Chhattisgarh IPS officer Kamal Lochan Kashyap) को नक्सल क्षेत्र में अदम्य साहस के लिए पुलिस वीरता पदक (
Chhattisgarh Police Gallantry Medal) से सम्मानित किया जाएगा. कमल लोचन कश्यप अभी बीजापुर के एसपी हैं. गृह मंत्रालय से जारी सूची में इस बार छत्तीसगढ़ से कुल 20 पुलिस अफसरों और जवानों के नामों का चयन किया गया है. जिसमें 10 पुलिस अफसरों को अदम्य साहस के लिए गैलंट्री अवॉर्ड और 10 को सराहनीय सेवा के लिए मेरिटोरियस अवार्ड दिया जाएगा.

आईजी रतन लाल डांगी को सराहनीय सेवा मेडल (Meritorious Service Medal to IG Ratan Lal Dangi)

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची के मुताबिक छत्तीसगढ़ से कुल 20 पुलिस अफसरों और जवानों को अवार्ड दिया जाना है. इसमें बिलासपुर आईजी आईपीएस रतनलाल डांगी को सराहनीय सेवा के लिए मेरिटोरियस अवार्ड दिया जाएगा. आईपीएस डांगी समेत 10 जवानों के नाम भी शामिल हैं. इसमें कमांडेड विवेक शुक्ला, प्लाटून कमांडर रामाधार मारकंडे, प्लाटून कमांडर रामबदन यादव, सहायक प्लाटून कमांडर उजाला प्रसाद सिन्हा, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार द्विवेदी, हेड कांस्टेबल कान्हू राठिया, हेड कांस्टेबल शुक्लधर नाग, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार और सब इंस्पेक्टर सुशेन कुमार पाल के नाम शामिल हैं.

Chhindnar Bridge Dantewada : इंद्रावती नदी पर पुल की सौगात, सीएम भूपेश बघेल ने किया लोकार्पण

इन जवानों को मलेगा गैलेंट्री अवार्ड

छत्तीसगढ़ के जिन पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री अवॉर्ड दिया जाएगा. उनमें बीजापुर एसपी कमल लोचन कश्यप के साथ डीएसपी सुरेश लगड़ा, इंस्पेक्टर रामेश्वर देशमुख, सहायक आरक्षक सन्नू हेमला, सहायक आरक्षक निरंजन तिग्गा, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार साहू, इंस्पेक्टर अजय कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर सुशील आदित्य सिन्हा, एसआई संजय पोट्टम और प्लाटून कमांडर जय वीरेश यादव के नाम शामिल है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.