ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 7:09 AM IST

chhattisgarh morning news today
छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

आज से शुरू हुआ शारदीय नवरात्र. छत्तीसगढ़ की सियासत में गंगाजल के बाद अब गीता का प्रवेश हो गया है. राजस्थान में नए सीएम चयन को लेकर विधायक दल की बैठक से पहले ही बवाल हो गया है. मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन का फाइनल पूरा हुआ. पढ़िए छत्तीसगढ़ और देश की सुबह की ताजा खबरें.

गंगाजल हाथ में लेकर सौगंध खाने का मामला थमा भी नहीं था, कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने एक नया बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव और राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ की गली गली में गंगाजल और गीता हाथ में लेकर 36 घोषणा किया था, जिन घोषणा पत्र पर आज तक क्रियान्वयन नहीं हुआ है.

'गंगाजल' के बाद 'गीता' पर छत्तीसगढ़ में गरमाई सियासत पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर (Next CM of Rajasthan) बुलाई गई विधायक दल की बैठक से पहले कांग्रेस के भीतर बवाल खड़ा हो गया है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर एकत्रित गहलोत खेमे के विधायकों ने स्पीकर सीपी जोशी को इस्तीफा सौंप दिया.

गहलोत खेमे की बगावत: स्पीकर को सौंपा इस्तीफा, नहीं हो पाई विधायक दल की बैठक पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

या देवी सर्वभूतेषु शैलपुत्री रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः. नवरात्र के पहले दिन मां सफेद वस्त्र धारण किए मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. मां शैलपुत्री जीवन में स्थिरता लाती है.

शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की ऐसे करें पूजा पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एक बार फिर गायों की मौत के मामले को लेकर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. हाल ही में मुंगेली जिले के पथरिया में 17 गायों की मौत हुई है. इसके लिए कौशिक ने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

मुंगेली में 17 से ज्यादा गायों की मौत के जिम्मेदार कौन: धरमलाल कौशिक पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित चपरासी भर्ती रविवार को सम्पन्न हुई. परीक्षा हॉल से बाहर निकले विद्यार्थियों के चेहरे खिले हुए थे. क्योंकि परीक्षा में सवाल सरल पूछे गए थे. पीएससी द्वारा प्यून भर्ती परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास रखी गई थी. लेकिन इस परीक्षा में बड़ी संख्या में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी भी शामिल हुए.

CGPSC चपरासी भर्ती परीक्षा संपन्न, छात्रों ने कहा सरल आए थे प्रश्न लेकिन कंपटीशन टफ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राजधानी रायपुर का आई स्पोर्टिंग ग्राउंड में आज मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन के 5 फाइनल मुकाबले खेले गए. फाइनल मुकाबला देखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी संजय मिश्रा उपस्थित रहे. फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर का मुकाबला देखने को मिला. टूर्नामेंट में जीतने वाले खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुरस्कार दिया.

मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन: सीएम बघेल ने जीते हुए बैडमिंटन खिलाड़ियों को दिए अवार्ड पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 186 रन बनाया और भारत को 187 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया है.

Ind vs Aus 3rd T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया, नौ साल बाद घर में कंगारुओं से जीती सीरीज पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शारदीय नवरात्र अश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 26 सितंबर सोमवार से प्रारंभ होकर 4 अक्टूबर महानवमी के दिन तक मनाई जाएगी. इस वर्ष मां देवी दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं. हाथी सौभाग्य ऐश्वर्या धन संपन्नता साहस और शौर्य के पराक्रम का प्रतीक है. घटस्थापना और चौकी स्थापना का शुभ और अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:36 से लेकर दोपहर 12:24 तक रहेगा, इसके साथ ही सुबह 6:11 से लेकर सुबह 9:30 तक चौकी स्थापना और घट स्थापना किया जा सकता है. माता महिषासुरमर्दिनी हाथी पर सवार होने की वजह से यह नवरात्रि बलशाली शौर्यशाली और साहस का प्रतीक है.

shardiya navratri 2022 : नवरात्रि में घटस्थापना का अभिजीत शुभ मुहूर्त पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाने के बाद पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. डीजल 7 रुपये और पेट्रोल 9 रुपये 50 पैसे सस्ता चल रहा है. छत्तीसगढ़ में डीजल के दाम में 6 रुपये 90 पैसे से 7 रुपये 43 पैसे की कमी आई है. पेट्रोल में 8 रुपये 60 पैसे से 9 रुपये 16 रुपये की गिरावट आई है. तेल के दामों में एक्साइज ड्यूटी घटाने से आम लोगों को कुछ राहत मिली है. छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर है.

chhattisgarh fuel price जानिए आज कितने बढ़ गए पेट्रोल डीजल के रेट पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.