ETV Bharat / state

छात्रा से दुष्कर्म के फरार आरोपी टीचर ने किया सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल - Gaurela Pendra Marwahi News

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 16, 2024, 10:43 AM IST

Updated : May 16, 2024, 11:04 AM IST

GPM Teacher Surrender in Court गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक लड़की से 12 साल तक दुष्कर्म करने वाले फरार टीचर ने आज कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. पीड़ित छात्रा की रिपोर्ट पर गौरेला थाने में केस दर्ज होने के बाद से आरोपी शिक्षक फरार चल रहा था. गौरेला पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है. Gaurela Pendra Marwahi Crime News

Rape accused TEACHER SURRENDER IN COURT
दुष्कर्म के आरोपी टीचर ने किया सरेंडर (ETV BHARAT)

दुष्कर्म के आरोपी टीचर ने किया सरेंडर (ETV BHARAT)

गौरेला पेंड्रा मरवाही: नाबालिग छात्रा से 12 साल तक शारीरिक शोषण करने वाले सहायक शिक्षक ने आज कोर्ट पहुचकर सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने आरोपी को जेल भेजा है. इससे पहले पीड़ित छात्रा की रिपोर्ट पर शिक्षक के खिलाफ गौरेला थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद से शिक्षक फरार हो गया था.

12 साल तक आरोपी टीचर ने किया दुष्कर्म: गौरेला थाना क्षेत्र में रहने वाले सहायक शिक्षक के खिलाफ उसी के स्कूल में पढ़ने वाली पूर्व छात्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि "आरोपी टीचर ने उसे जब वह सातवीं क्लास में पढ़ती थी और उसकी उम्र 12 वर्ष थी, तब अपनी बातों में फंसाकर घर ले गया और उसे धमकी देकर उससे दुष्कर्म किया. उसके बाद शिक्षक आए दिन उसके साथ ऐसी हरकत करने लगा." अब वह नाबालिग 24 साल की हो गई है. जब वह गर्भवती हुई तो पीड़िता ने परिजनों के साथ आरोपी टीचर के खिलाफ गौरेला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

"एक शिक्षक ने एक लड़की, जब वह नाबालिग थी, तब उसके साथ शारीरिक शोषण किया था. उसमें 346 और पॉक्सो एक्ट के तहत हमने केस दर्ज किया था. ये फरार चल रहे थे और आज इन्होंने न्यायालय के समक्ष सरेंडर किया. हमने इनकी गिरफ्तारी की और इसे रिमांड पर जेल भेजा है." - ओम चंदेल, एएसपी, जीपीएम

आरोपी शिक्षक को कोर्ट ने भेजा जेल : गौरेला थाना में पीड़िता और परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ संबंधित दाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. वहीं थाने से मिली एफआईआर की जानकारी के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने उसे सस्पेंड भी कर दिया. पुलिस रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी लगने के बाद से ही आरोपी शिक्षक फरार चल रहा था. आखिरकार आज उसने कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. गौरेला पुलिस की टीम ने आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में दुष्कर्म का आरोपी टीचर निलंबित, केस दर्ज होने के बाद से फरार - GPM Teacher suspend
बच्चे को बचाते हुए महिला से टकराया बाइक सवार, रिश्तदारों ने इतना पीटा की हो गई मौत, पांच गिरफ्तार - pendra Road Accident
नकली सोना देकर असली पैसा ठगने वाले अरेस्ट,ओड़िशा से धरे गए तीन आरोपी - Gaurela Pendra Marwahi Fraud Case
Last Updated :May 16, 2024, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.