ETV Bharat / city

केंद्रीय एजेंसियां ​​किसी को बेवजह निशाना बनाएं तो होगी कड़ी कार्रवाई: भूपेश बघेल

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 7:02 AM IST

bhupesh baghel warns Central agencies: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय एजेंसियों को साफ शब्दों में कहा कि गलती होने पर कार्रवाई करें लेकिन यदि सिर्फ परेशान करने के लिए किसी को टारगेट किया जा रहा है तो कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

bhupesh baghel warns Central agencies
भूपेश बघेल ने केंद्रीय एजेंसियों को दी चेतावनी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य पुलिस को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा किसी को बेवजह निशाना बनाने की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. भूपेश ने ये बयान सोमवार को दुर्ग जिले में आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए दिया. bhupesh baghel warns Central agencies

ईडी, डीआरआई या आयकर विभागों से डरने की जरूरत नहीं: भूपेश बघेल ने कहा "ईडी, डीआरआई या आयकर विभागों से डरने की जरूरत नहीं है. यदि आपको बेवजह निशाना बनाया जा रहा है तो छत्तीसगढ़ सरकार का मुखिया होने के नाते मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यदि आप राज्य के किसी भी थाने में संबंधित अधिकारियों (केंद्रीय एजेंसियों के) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हमें सच्चाई की लड़ाई लड़नी है. अगर कोई गलत करता है तो उसे सजा मिलनी चाहिए. "Central agencies action in chhattisgarh

भूपेश बघेल ने कसा तंज: सरोज पांडेय रमन सिंह का विरोध नहीं कर सकतीं, इसलिए मेरे माध्यम से आलोचना

लोगों को परेशान करना बर्दाश्त नहीं: बघेल ने आगे कहा " डर पैदा कर सरकार नहीं चलाई जा सकती. राज्य में डीआरआई, आईटी और ईडी द्वारा लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. सभी केंद्रीय एजेंसियों का स्वागत करते हैं. हम उनका विरोध नहीं करते. अगर कुछ गलत हुआ है तो कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन अगर लोगों को परेशान किया जाता है और अगर पुलिस को इस संबंध में शिकायत मिलती है, तो (केंद्रीय एजेंसियों के संबंधित अधिकारियों) के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

राजस्थान की उथल पुथल की ज्यादा जानकारी नहीं: राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर उथल-पुथल के बारे में पूछे जाने पर, बघेल ने कहा कि उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है और उम्मीद है कि इस मुद्दे को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.