ETV Bharat / state

भूपेश बघेल ने कसा तंज: सरोज पांडेय रमन सिंह का विरोध नहीं कर सकतीं, इसलिए मेरे माध्यम से आलोचना

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 9:48 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 10:56 PM IST

सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर तंज कसा है. सीएम बघेल ने कहा है कि 15 सालों से रमन सिंह का पूरा परिवार चिटफंड कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बना हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरोज पांडे के खराब सड़क वाले बयान को लेकर भी रमन सिंह को घेरा.

CM Bhupesh Baghel visited Mata Bamleshwari
सीएम भूपेश बघेल ने माता बम्लेश्वरी के किये दर्शन

डोंगरगढ़: नवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में विराजमान माता बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ पहुंचे. उन्होंने माता रानी के दरबार में माथा टेककर प्रदेश की खुशहाली और विकास की कामना की. डोंगरगढ़ में मीडिया से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने भाजपा नेता सरोज पांडेय के बयान पर (Bhupesh Baghel takes a jibe at Raman) चुटकी ली.

भूपेश बघेल ने भाजपा पर कसा तंज

भूपेश बघेल का रमन सिंह पर तंज: भूपेश बघेल ने कहा कि '' सरोज पांडेय डॉ रमन सिंह का विरोध नहीं कर सकतीं इसलिए उन्होंने मेरे माध्यम से रमन सिंह की आलोचना की है. मुझे यह स्वीकारने में जरा भी गुरेज नहीं है कि प्रदेश की सड़कें खस्ताहाल है. मैंने खुद ही रायगढ़, कोरबा और जशपुर की सड़कों के बारे में कहा है कि यहां मरम्मत की जरूरत है. 15 साल से भाजपा की सरकार रही. जनता ने उन्हें बार बार मौका दिया. फिर भी सड़कों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. रमन सिंह सड़कें अच्छी बनाते तो यह स्थिति ही उत्पन्न नहीं होती.''

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का मुद्दा फिर गरमाया, भाजपा ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

भूपेश ने शराबबंदी पर रमन को घेरा: शराबबंदी पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ''पहले रमन सिंह जी बताएं कि उन्होंने शराबबंदी क्यों नहीं की? उन्होंने कहा था कि सभी आदिवासी परिवार को सरकारी नौकरी देंगे, क्यों नहीं दी गई? उन्होंने कहा था कि 21 सौ रुपए में क्विंटल में धान खरीदी करेंगे क्यों नहीं की गई? 15 साल जनता ने उन्हें मौका दिया लेकिन वह अपने वादों से मुकर गए. वहीं चिटफंड कंपनी में राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर में घूम घूम कर पूरा परिवार ब्रांड एंबेसडर बना हुआ था. चिट फंड कंपनी में निवेश करने वाले लाखों परिवार के कई हजार करोड़ों रुपए डूब गए. रमन सिंह ने किस आधार पर उनके पैसे जमा करवाया था. क्यों पैसा वापस नहीं करवाया गया?

Last Updated : Sep 26, 2022, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.