ETV Bharat / city

रायगढ़: कुएं में गिरे हाथी की वन विभाग ने रेस्क्यू कर बचाई जान

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 3:09 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 5:22 PM IST

Elephant fallen in the well
कुएं में गिरा हाथी

धरमजयगढ़ में एक हाथी कुएं में जा गिरा. हाथी को निकालने के लिए वन विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद कुएं के एक किनारे को काटकर हाथी को बाहर निकाला गया.

रायगढ़: धरमजयगढ़ के गांव दूलियामुड़ा में मौजूद कुएं में एक हाथी गिर गया. इस बात की सूचना मिलने पर वन विभाग हाथी को रेस्क्यू करने मौके पर पहुंचा, जहां लगातार प्रयास के बाद हाथी को बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल हाथी जंगल की ओर लौट गया है.

पढ़ें- कोरबा: बीमार हाथी ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम, 25 दिनों से चल रहा था इलाज

धरमजयगढ़ में पिछले कुछ दिनों से 17 हाथियों का दल सक्रिय है. इस दल ने दूलियामुड़ा गांव में कुछ दिन पहले ही उत्पात मचाया था. इस दल को ग्रामीण और हाथी मित्रदल के लोग जंगल में खदेड़ने का प्रयास कर रहे थे. ग्रामीण लगातार हाथियों को रिहायशी इलाकों से दूर करने में जुटे हुए थे, ताकि जान-माल के नुकसान से बचा जा सके. इस दौरान झुंड का एक हाथी गांव के पास मौजूद एक कुएं में जा गिरा. जब इस घटना की खबर ग्रामीणों को लगी तो, उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी. खबर मिलते ही तत्काल वन विभाग की टीम हाथी को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंची.

वन विभाग ने किया रेस्क्यू

गांव में पहुंचने के बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो करीब कई घंटे तक चला. हाथी के रेस्क्यू के लिए मौके पर जेसीबी मंगाई गई और कुएं के एक हिस्से को काटकर नालीनुमा रास्ता बनाया गया. वन विभाग के अफसरों की ओर से किए गए इस प्रयास के बाद हाथी को रास्ता मिला और वो सुरक्षित कुएं से बाहर आ गया. हाथी कुएं से निकलने के थोड़ी देर बाद जंगल की तरफ लौट गया. इस दौरान हाथी का पूरा झुंड पहले की जंगल की ओर निकल गया था.

Last Updated :Jul 23, 2020, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.