ETV Bharat / city

जगदलपुर के महारानी अस्पताल में बर्न और नशा पीड़ित मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं

author img

By

Published : May 27, 2022, 11:42 AM IST

Updated : May 27, 2022, 12:13 PM IST

Facilities for patients in Maharani Hospital: बस्तर को मिल रही सौगातों की लिस्ट में जगदलपुर स्थित महारानी अस्पताल में बर्न यूनिट और डी-एडिक्शन यूनिट का लोकार्पण भी शामिल है. सीएम ने महारानी अस्पताल के बने नए वार्डों और लैब का भी निरीक्षण किया.

bhupesh baghel inaugurated Burn Unit
जगदलपुर के महारानी अस्पताल में बर्न यूनिट का लोकार्पण

जगदलपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को जगदलपुर के महारानी अस्पताल में बर्न यूनिट और डी-एडिक्शन यूनिट का लोकार्पण किया. उन्होंने अस्पताल में बने नए मैटरनिटी वार्ड, हमर लैब और ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने बर्न यूनिट के निरीक्षण के दौरान स्टाफ से कहा कि "बहुत बढ़िया बना है, इसे मेन्टेन करके रखना". उन्होंने अस्पताल में सीसीटीवी सहित सुरक्षा आदि की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली और अस्पताल में कैंसर पीड़ित मरीजों के इलाज की बारे में भी पूछा. डॉ खूबचन्द बघेल योजना के तहत लोगों को मिल रहे मुफ्त इलाज की सुविधा की भी समीक्षा सीएम ने की. मुख्यमंत्री ने अस्पताल में रोज भर्ती हो रहे मरीजों की संख्या भी पूछी. (bhupesh baghel inaugurated Burn Unit)

जगदलपुर के महारानी अस्पताल में बर्न यूनिट का लोकार्पण
जगदलपुर के महारानी अस्पताल में बर्न यूनिट का लोकार्पण: महारानी अस्पताल में मातृ शिशु स्वास्थ्य संस्थान ‘‘कादम्बिनी’’ के प्रसव पश्चात देखभाल वार्ड में मुख्यमंत्री ने शिशुवती माताओं से भेंट की. उन्होंने माताओं को फलों की टोकरी और बेबी केअर किट भेंट किया. मुख्यमंत्री ने माताओं को शिशु के जन्म पर हार्दिक बधाई और बच्चों की उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. सीएम ने महारानी अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक और हमर लैब का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां ब्लड यूनिट कलेक्शन, डोनेशन क्लब के तहत जरूरतमंद मरीजों को रक्त की उपलब्धता की जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि यहां के ब्लड बैंक से क्रिटिकल मरीजों को सभी ब्लड ग्रुप के ब्लड दिए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने हमर लैब में जांच कराने आये मरीजों से उनका हाल चाल जाना.
bhupesh baghel inaugurated Burn Unit
महारानी अस्पताल में बर्न यूनिट का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने महारानी अस्पताल के डीएडिक्शन यूनिट में नशामुक्ति का इलाज करा रहे अजहर से बातचीत की. मुख्यमंत्री को अज़हर ने बताया कि "वह मध्य प्रदेश का रहने वाला है और पिछले 20 दिनों से यहां इलाज करा रहा है. उसे मादक पदार्थ सेवन की लत थी, इस बुरी आदत से निजात पाने के लिए वह डीएडिक्शन यूनिट में भर्ती हुआ है. मुख्यमंत्री ने अजहर को नशा छोड़ कर सामान्य जीवन व्यतीत करने प्रेरित करते हुए कहा कि अब नशा मत करना. अज़हर ने कहा कि जी मैं अब नशा नहीं करूंगा.

बस्तर को संरक्षित रखने की कवायद: राष्ट्रीय आदिवासी संगीत महोत्सव का होगा आयोजन

मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं: जगदलपुर में 3 करोड़ रुपये लागत से बने बर्न यूनिट के लिए भवन उन्नयन कार्य, बर्न यूनिट के लिए नियंत्रण एवं समन्वय केंद्र कार्य तथा 2 करोड़ रुपये की लागत से बने स्पर्श क्लिनिक एवं नशामुक्ति वार्ड उन्नयन कार्य का लोकार्पण सीएम ने किया. बर्न एवं ट्रामा यूनिट में 12 बिस्तर वर्न वार्ड, डेडिकेटेड आपरेशन थियेटर, 4 बिस्तर आई. सी. यू. का निर्माण किया गया है. स्पर्श एवं डी एडिक्शन सेंटर मे 20 बिस्तर सेट अप का संचालन किया जायेगा. जिसमे मानसिक रोगियों के लिये पृथक ओपीडी, काउंसलिंग, निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी जा सकेगी.इस यूनिट में शिजोफ्रेनिया, डिप्रेशन, बाईपोलर डिसआर्डर, एन्जाईटी, अल्कोहलिज़्म के इलाज की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी.

मुख्यमंत्री संग फोटो और सेल्फी लेने की लगी होड़: महारानी अस्पताल के बर्न यूनिट के लोकार्पण और निरीक्षण के बाद अस्पताल के डॉक्टरों सहित नर्सिंग स्टाफ ने मुख्यमंत्री को घेर लिया और उनके साथ फोटो और सेल्फी खिंचवाने की जिद की. मुख्यमंत्री नर्स बहनों के आग्रह को टाल नहीं सके. उन्होंने बारी बारी से सभी के साथ फोटो और सेल्फी ली. मुख्यमंत्री ने आखिर में पूछा-किसका बच गया और फोटोग्राफर से- फ़ोटो खींच भई कहकर बाकी लोगों की भी इच्छा पूरी की.

Last Updated :May 27, 2022, 12:13 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.