ETV Bharat / city

बस्तर को संरक्षित रखने की कवायद: राष्ट्रीय आदिवासी संगीत महोत्सव का होगा आयोजन

author img

By

Published : May 27, 2022, 9:29 AM IST

Updated : May 27, 2022, 9:40 AM IST

जगदलपुर में आदिवासी सम्मेलन में भूपेश बघेल ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. इनमें राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव की तर्ज पर बस्तर में हर वर्ष राष्ट्रीय आदिवासी संगीत महोत्सव, बादल को खैरागढ़ विश्वविद्यालय के अधीन महाविद्यालय का दर्जा, ज्ञानगुड़ी में 150 सीटर छात्रावास के निर्माण के लिए 10.42 करोड़ की स्वीकृति है. सीएम ने एक बार फिर पेसा कानून पर जल्द मुहर लगने की बात भी दोहराई.

tribal conference in Jagdalpur
जगदलपुर में आदिवासी सम्मेलन

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को जगदलपुर में आदिवासी सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बस्तर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. सीएम ने भतरा समाज को भवन निर्माण के लिए 4 एकड़ जमीन और एक करोड़ रुपये की स्वीकृति दी. बस्तर लोक संस्कृति एवं भाषा एकेडमी (BADAL) को खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के अधीन महाविद्यालय का दर्जा दिए जाने की घोषणा की. आदिवासी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ज्ञानगुड़ी में 150 सीटर हॉस्टल निर्माण के लिए 10 करोड़ 42 लाख रुपये की मंजूरी दी गई. बादल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के लिए 25 लाख की राशि को बढ़ाकर एक करोड़ रुपये किए जाने की भी घोषणा सीएम ने की.

बस्तर में राष्ट्रीय आदिवासी संगीत महोत्सव: मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव के तर्ज पर बस्तर में प्रति वर्ष राष्ट्रीय आदिवासी संगीत महोत्सव के आयोजन की भी घोषणा की. उन्होंने आमचो बस्तर हेरिटेज सोसाइटी के सलाहकार समिति विभिन्न आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों को भागीदारी दी जाएगी और उनकी सोसाइटी को शासन की तरफ से मान्यता देने, बस्तर संभाग के सभी जिलों के आदिवासी शिल्पकारों, कास्तकारों और कलाकारों को बादल से जोड़े जाने की बात कही. उन्होंने आदिवासी कला संस्कृति एवं परम्पराओं पर शोध करने के लिए बस्तर विश्वविद्यालय के अधीन शोध केंद्र स्थापित करने और सिरहा भवन में शहीद वीर झारा-सिरहा की आदमकद प्रतिमा स्थापित किए जाने का भी ऐलान किया.

छत्तीसगढ़ में जल्द लागू हो सकता है पेसा कानून, जानिए कैसे होंगे नियम ?


अगली कैबिनेट में पेसा कानून का नियम होगा पारित: मुख्यमंत्री ने आदिवासी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि "हमारी सरकार विश्वास, विकास और सुरक्षा के तीन सूत्रों को लेकर लगातार आगे बढ़ रही है. हमने लोहंडीगुड़ा में किसानों की अधिग्रहित जमीन की वापसी की. वनांचल के लोगों की आर्थिक बेहतरी के लिए 65 प्रकार के लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी के साथ-साथ वैल्यू एडिशन का काम कर रहे हैं. किसानों KR ऋण माफी की, सर्वाधिक मूल्य पर धान खरीदी के साथ-साथ मिनी पीएससी के जरिये स्थानीय युवाओं को रोजगार दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ में पेसा कानून पहले से लागू है, आगामी कैबिनेट में पेसा कानून के नियम पारित करेंगे. राज्य के सभी समाज व वर्ग के लोगों को आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर होने का अवसर मिले यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है और हम इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं".

बस्तर की पहचान को संरक्षित रखने की कवायद: भूपेश बघेल ने आगे कहा कि हमारी कोशिश है कि "सभी समाजों के पास अपने सामाजिक भवन हो, जिन समाजों के पास अभी तक भवन नहीं हैं, उन्हें भी जमीन और भवन दिए जाएंगे. हम बस्तर के बच्चों के भविष्य को संवारेंगे. दूरस्थ अंचल के बच्चे भी अंग्रेजी में पढ़ें और कलेक्टर, डॉक्टर, इंजीनियर, बनें. हमारी सरकार बस्तर की संस्कृति और परंपराओं को सहेजने का काम कर रही है. ऐसी कोई ग्राम पंचायत नहीं है जहां देवगुड़ी का निर्माण या निर्माण की घोषणा न हुई हो. बस्तर की पहचान को संरक्षित करने बादल की स्थापना की गई है. यहां की लोक कला, गीत, नृत्य को लिपिबद्ध और डिजिटाइज़ किया जा रहा है. ताकि आनेवाली पीढ़ी अपनी संस्कृति न भूले. हमारी कोशिश है कि लोग आर्थिक रूप से मजबूत हो, बच्चे सुपोषित और स्वस्थ हो.

आदिवासी सम्मेलन में जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे.

Last Updated : May 27, 2022, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.