ETV Bharat / city

बालोद में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने पार्टी छोड़ी

author img

By

Published : Apr 7, 2022, 5:57 PM IST

बालोद के पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे (Congress leader resignation in Balod) दिया है. अभिषेक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के खेमे के माने जाते हैं.

Congress leader resignation in Balod
पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने पार्टी छोड़ी

बालोद : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे (Congress leader resignation in Balod)दिया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं .आपको बता दें कि यह वही अभिषेक शुक्ला हैं, जिन्होंने पार्टी के फरमान जारी होने के बाद जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. क्योंकि पार्टी ने कहा था जिनको चुनाव लड़ना है वह कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दें .उसके बाद गुंडरदेही विधानसभा से उनके द्वारा नामांकन भी भरा गया था. लेकिन पार्टी ने वहां से कुंवर निषाद को टिकट दिया.

बालोद में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी



पार्टी की स्थिति बदतर : तत्कालीन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने ईटीवी भारत को बताया कि '' पार्टी की स्थिति बदतर हो चुकी है. यहां पर चापलूसों की सुनी जा रही है. निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है .मैंने विगत 3 वर्षों में देखा कि कैसे पार्टी के कार्यकर्ता टूट रहे हैं.आम जनता हमसे पूछती है कि आपके वादों का क्या हुआ .यहां तो मुख्यमंत्री भी ढाई साल में अपना वादा नहीं निभा पाए हैं ''

ये भी पढ़े- कांग्रेस का डिजिटल मेंबरशिप अभियान पर जोर, पद से हटाए जाएंगे निष्क्रिय सदस्य



टीएस सिंहदेव के करीबी हैं अभिषेक शुक्ला : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष जिन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है. वो पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के करीबी माने जाते थे. लेकिन डेढ़ 2 वर्षों से उनकी तस्वीरें टीएस सिंहदेव (TS Singhdev ) के साथ देखी जाती है. जिसके बाद से पूरे जिले में हलचल मची है कि इस्तीफे का कहीं कोई मास्टर प्लान तो नहीं . फिलहाल उन्होंने किसी अन्य राजनीतिक दल में जाने से इनकार करते हुए जनता पर अपना फैसला सौंपने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.