ETV Bharat / city

मरवाही में बीस लाख कीमत की चंदन लकड़ी जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 6, 2022, 7:55 PM IST

मरवाही वनमंडल में वनविभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी (Sandalwood worth twenty lakhs seized in Marwahi) है. वन विभाग ने चंदन लकड़ी की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

Sandalwood worth twenty lakhs seized in Marwahi
मरवाही में बीस लाख कीमत की चंदन लकड़ी जब्त

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही वन मण्डल में चंदन की लकड़ी तस्करो को पकड़ने में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है जिसमें वन विभाग ने खोडरी वन परीक्षेत्र में 20 लाख कीमती चंदन की लकड़ी जब्त करने के साथ ही तीन तस्करों को पकड़ा (Sandalwood smuggler arrested in Marwahi) है.

मरवाही में बीस लाख कीमत की चंदन लकड़ी जब्त

कहां का है मामला : दरअसल पूरा मामला मरवाही वन मंडल का है जहां खोडरी वन परिक्षेत्र में वन विभाग को लकड़ी तस्करों की सूचना मिलने पर नेवरी नानथाल ग्राम में मैथ्यू राम सोनवानी के घर में दबिश दी गई जहां घर के आंगन में खपाने के लिए रखें 20 लाख कीमती चंदन की लकड़ी वन विभाग ने जब्त (Sandalwood worth twenty lakhs seized in Marwahi) किया. मौके से तीन तस्कर महेश प्रसाद, संजय नामदेव एवं नाथूराम सोनवानी को पकड़ लिया गया.

Sandalwood worth twenty lakhs seized in Marwahi
मरवाही में बीस लाख कीमत की चंदन लकड़ी जब्त

कहां से लाए चंदन लकड़ी : वहीं वन विभाग से पूछने पर तस्करों ने बताया कि चंदन के पेड़ पेंड्रा स्थित इंदिरा गार्डन से काटा गया (Sandalwood was harvested from Indira Garden in Pendra) था. जिसे पेंड्रा इलाके में ही बेचने वाले थे वहीं तस्करों ने बताया कि इसके पूर्व भी चोरी की लकड़ियां इन्होंने ही बेची है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ एमपी बॉर्डर पर कोरिया में लकड़ी की तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार

Sandalwood worth twenty lakhs seized in Marwahi
मरवाही में बीस लाख कीमत की चंदन लकड़ी जब्त

साल की लकड़ी भी जब्त : वहीं वन विभाग ने दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को पकड़ते हुए 50 हजार कीमती 30 नग इमारती साल लकड़ी के सिलपट भी नेवरी नवापारा से जब्त किया (Sal wood also seized from Marwahi) है. फिलहाल वन विभाग लकड़ी तस्करों के पास से मोटरसाइकिल सहित लकड़ी काटने के लिए उपयोग की जाने वाले हथियार को जब्त कर कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.