ETV Bharat / state

बगहा : सड़क किनारे काम कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 9:39 PM IST

बगहा सड़क दुर्घटना में महिला की मौत (Woman Died In Road Accident At Bagha) हो गई है. सड़क पर काम कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

WOMAN DIED IN ROAD ACCIDENT AT BAGHA
WOMAN DIED IN ROAD ACCIDENT AT BAGHA

बगहा: बिहार के बगहा में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Bagha) में एक महिला की मौत हो गई है. घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के पड़री गांव में बगहा बेतिया एनएच 727 पर हुई है. महिला सड़क किनारे काम कर रही थी इसी दौरान अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः बगहा: बाइक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर में एक की मौत, दूसरा जख्मी

इलाज के लिए ले जाते समय महिला की हुई मौत: हालांकि घटना के बाद मौके से चालक फरार हो गया. वही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को जप्त करते हुए घायल महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा. चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि पिकअप से दुर्घटनाग्रस्त घायल महिला को इलाज के लिए बगहा भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेतिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के लिए ले जाते समय महिला की मौत रास्ते में ही हो गई.

घायल महिला की पहचान थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी शिवनाथ गिरी की पत्नी हृदया देवी के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच और चालक के पहचान में जुट गई है:- सुरेश कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायल युवक सड़क पर तड़प-तड़पकर मर गया, लोग बनाते रहे वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.