ETV Bharat / state

बगहा: बाइक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर में एक की मौत, दूसरा जख्मी

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 10:25 PM IST

बगहा में सड़क हादसा (Road Accident In Bagaha) हुआ है. एक बाइक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए. एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर....

बगहा में सड़क हादसा
बगहा में सड़क हादसा

बगहा: बिहार के बगहा में एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत (One Man Died In Road Accident) हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच एक तेज रफ्तार ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए. घटना अहिरवलिया गांव के पतिलार बाजार की है.

यह भी पढ़ें: कैमूर में अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, चालक सहित दो की मौत

अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत: जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो व्यक्ति अहिरवलिया गांव से पतिलार बाजार की तरफ जा रहे थे. बाइक पतिलार पुल के पास बाइक को ऑटो ने टक्कर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज गया लेकिन अस्पताल में ले जाने के क्रम में एक की मौत हो गई. दोनों रिश्ते में समधी लगते हैं. मृतक की पहचान बेतिया के सुखवा टोला निवासी अशोक पटेल के रूप में हुई.

यह भी पढ़ें: बिहार के कैमूर में सड़क हादसा, 3 महिला समेत 6 लोगों की मौत

ऑटो चालक मौके से फरार हुआ: इधर, बाइक को टक्कर मारने के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया है. वहीं दूसरे घायल व्यक्ति घूरा पटेल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. ऐसे में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.