ETV Bharat / state

Bagaha News : रसोई में खाना बना रही थी महिला.. तभी आसमान से मौत बनकर गिरी बिजली

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 5:08 PM IST

बगहा में वज्रपात से एक महिला की मौके पर मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला रसोई में खाना बना रही थी. उसी दौरान उसकी झोपड़ी पर ठनका गिर गया. वहीं परिजनों का कहना है कि खाना बनाते वक्त महिला मोबाइल पर गाना सुन रही थी. इस कारण आकाशीय बिजली आकर्षित हुई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

बगहा: बिहार के बगहा में बारिश और आकाशीय बिजली से शुक्रवार को एक महिला की मौत हो गई. यह घटना रामनगर के फगुनाहटा गांव की है. बताया जा रहा है कि महिला खाना बना रही थी. उसी दौरान मेघ गर्जन हुई और फिर ठनका झोपड़ी वाले घर पर गिर गया. आकाशीय बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज थी की गांव के लोग डर सहम गए थे. मृतक महिला की पहचान रिंकू साह की पत्नी आरती देवी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें : Bagaha News: ठनका की चपेट में आने से छात्रा की मौत, कल ही आया था मैट्रिक का रिजल्ट, फर्स्ट डिवीजन से की थी पास

ठनका गिरने की आवाज से सहम गए गांववासी: ठनका गिरने की आवाज इतनी तेज थी की गांव के लोग डर गए. इसके बाद एक घर से रोने-चिल्लाने की आवाज आने लगी. पूरे गांव में तुरंत यह बात फैल गई की रिंकू साह के घर पर ठनका गिरा है और उसकी पत्नी की मौत हो गई है. परिजनों के मुताबिक महिला खाना बना रही थी. तभी आकाशीय बिजली पहले पोपलर के हरे पेड़ पर गिरी और फिर झोपड़ी के छप्पर पर से होते हुए मौत बनकर महिला के ऊपर आ गिरी.

खाना बनाते वक्त मोबाइल पर गाना सुन रही थी महिला: महिला की सास का कहना है कि उसकी बहू खाना बना रही थी और मोबाइल पर गाना भी सुन रही थी. जब ठनका गिरा तो झोपड़ी को जलाते हुए उसके पास गिर गया. इस दौरान उसकी बहू का मोबाइल भी ब्लास्ट होकर झोपड़ी के छप्पर से बाहर जा गिरा. लोगों का कहना है कि वज्रपात के समय पास में रखे मोबाइल के कारण भी बिजली आकर्षित हुई और महिला के ऊपर गिर गई.

वज्रपात के वक्त मोबाइल और टीवी रखें बंद: बारिश के समय जब मेघ गर्जन हो रही हो तब टीवी और मोबाइल जैसे उपकरणों को बंद रखने की सलाह दी जाती है. दरअसल इनसे निकलने वाले रेडिएशन आकाशीय बिजली के गर्जन के वक्त खतरनाक साबित होता हैं. घटना के बाद गांव के मुखिया ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी. ताकि अग्रेतर कार्रवाई के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि दी जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.