ETV Bharat / state

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा, जानिए क्या है मिनट 2 मिनट कार्यक्रम - Amit Shah Bihar visit

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 24, 2024, 8:52 AM IST

गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर हैं. आज अमित शाह आरा जाएंगे और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के लिए चुनावी सभा को संबोधित कर वोट मांगेंगे. क्या रहेगा अमित शाह का कार्यक्रम जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर-

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Etv Bharat)

पटना : भाजपा के चाणक्य और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं. गृह मंत्री लगातार बिहार में चुनावी सभा कर रहे हैं. आज अमित शाह केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के लिए आरा में चुनाव प्रचार करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के बड़े रणनीतिकार हैं और अमित शाह के टारगेट पर बिहार की 40 लोकसभा सीट है.

बिहार में आधा दर्जन से ज्यादा शाह की सभाएं : गृह मंत्री लगातार बिहार में चुनावी सभा कर रहे हैं. आधे दर्जन से अधिक चुनावी सभा गृह मंत्री कर चुके हैं. एक बार फिर गृह मंत्री बिहार दौरे पर हैं और आरा लोकसभा सीट को अपनी झोली में डालने के लिए चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं.

आरा में गृह मंत्री अमित शाह की सभा : गृह मंत्री अमित शाह 10:50 पर पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे और वहां से 11:00 बजे आरा के लिए प्रस्थान करेंगे. 11:20 पर गृह मंत्री वीर कुंवर सिंह स्टेडियम के हेलीपैड पर पहुंचेंगे, 11:25 पर हेलीपैड से सभा स्थल के लिए रवाना होंगे और 11:30 पर सभा स्थल पर पहुंचेंगे. गृह मंत्री अमित शाह 11:30 से लेकर 12:30 तक वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रमना मैदान में चुनावी सभा करेंगे और केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह के लिए वोट मांगेंगे. 12:35 पर गृह मंत्री प्रस्थान करेंगे और फिर 12:55 पर पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे.

लगातार दूसरा दिन बिहार दौरा : आरा लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट है. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह आरा लोकसभा सीट पर उम्मीदवार हैं. कैबिनेट मंत्री आरके सिंह के लिए अमित शाह चुनाव प्रचार करने पहुंच रहे हैं. देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधे सुशील मोदी के आवास पर गए. उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हिम्मत दी और फिर पटना के एक निजी होटल में शिफ्ट हो गए.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.