ETV Bharat / state

ना लग्न.. ना मुहूर्त.. लॉकडाउन का डर ऐसा कि तय तारीख से 4 महीने पहले ही कर ली शादी

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 5:00 PM IST

wedding
wedding

शादी से पहले पूजा और विकास अक्सर फोन पर बात किया करते थे और फोन पर बात करने के दौरान इन्हें डर सताने लगा कि कहीं लॉकडाउन ( Corona Lockdown )लग गया तो हमारी शादी कैसे होगी. जिसके बाद विकास ने कुछ नहीं सोचा और पहुंच गया पूजा के घर और फिर.. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया: लॉकडाउन का डर ( fear of lockdown ) क्या होता है, पूजा और विकास से बेहतर कौन जान सकता है. ना लग्न, ना मुहूर्त, लेकिन कोरोना में लॉकडाउन के डर से 4 महीने पहले ही विकास ने पूजा से शादी रचा ली. मामला पश्चिमी चंपारण जिले के बैरिया प्रखंड की है. यह शादी जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. पूजा और विकास की शादी 11 मई 2022 को तय की गई थी. लेकिन तय तिथि के पहले ही दोनों ने शादी रचा ( married before due date ) ली.

ये भी पढ़ें- बहुत सतर्क रहने की जरूरत! बिहार में कोरोना से 2 दिनों में 12 मौत.. कहीं दूसरी लहर जैसी स्थिति ना बन जाए

जानकारी के मुताबिक, बैरिया पंचायत के वीरा मुखिया के पुत्र विकास कुमार की शादी पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा के अधकपरिया गांव निवासी विश्वनाथ मुखिया की पुत्री पूजा कुमारी के साथ तय हुई थी. शादी के लिए 11 मई का दिन रखा गया था. लड़का-लड़की में अक्सर फोन पर बातचीत चल रही थी. दूल्हा और दुल्हन ने विचार किया और रात में लड़का पूजा के घर पहुंच गया. फिर पूजा को अपने साथ लेकर आ गए.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक, कोरोना नियंत्रण के लिए इन फैसलों पर लग सकती है मुहर

लड़की के घर वालों ने सुबह देखा तो पूजा नहीं दिखी और उसकी खोजबीन करने लगे. जब फोन से जानकारी मिली कि पूजा विकास के साथ चली गई है तो घर वालों ने तिलंगही मुखिया से संपर्क किया. मुखिया पति रेयाज ने लड़का-लड़की को बुलाया, परिजनों से बात की. जब दोनों परिवार की सहमति बनी तो अपने घर पंडित को बुलवाया और विवाह की रश्म सम्पन्न करा दिया. इसके बाद ग्रामीण भी इस पुनित कार्य में शामिल हुए और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विकास और पूजा की शादी संपन्न हुई. इस दौरान परिजनों के साथ ग्रामीणों ने भी नवदंपती को आशीर्वाद दिया.

ये भी पढ़ें- पटना में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन पड़ा भारी, 4 दुकानें सील, प्रशासन ने जुर्माना भी ठोंका

तिलंगही में बिना लग्न हुए इस ब्याह की चर्चा जिले में चारो तरफ फैल गई है. शादी के बाद विकास अपनी दुल्हन पूजा को साथ लेकर अपने घर चला गया है. अब विकास औऱ पूजा की किसी पंडाल नहीं बल्कि पंचायत में एक सादे समारोह के बीच सादगी के साथ मुखिया की मौजूदगी में सम्पन्न कराई गई. यह अनोखी शादी इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 12, 2022, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.