नदी किनारे स्नान करने गए दो दोस्त लापता, खोजबीन में जुटी SDRF की टीम

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 4:57 PM IST

सोनपुर में नहाने के दौरान दो दोस्त डूबे

सोनपुर में नहाने के दौरान दो दोस्त डूब (Two Friends Drowned in Sonpur) गए हैं. एसडीआरएफ टीम दोनों की खोजबीन में जुटी हुई है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. इसके लिए महाजाल का भी प्रयोग किया जा रहा है.

वैशाली: बिहार के वैशाली में नहाने के दौरान दो दोस्त डूब गए (Two Friends Drowned in Vaishali) हैं. दोनों युवक घर से स्नान करने सोनपुर थाना क्षेत्र के जल भरत घाट पहुंचे थे. जहां से दोनों गायब बताए जा रहे हैं. घाट किनारे दोनों के कपड़े मिले हैं. वहीं, दोनों युवकों की तलाश में सोनपुर एसडीआरएफ की टीम जुट गई है.

ये भी पढ़ें: होली के बाद नहाने गए 3 युवक नहर में डूबे, 2 की मौत.. तीसरे की तलाश जारी

नहाने के दौरान हादसा: बताया जाता है कि सोनपुर दामोदरपुर के रहने वाले प्रेमनाथ शर्मा के पुत्र कुंदन राज और रंजीत कुमार शर्मा के पुत्र रोहित कुमार शर्मा स्नान करने दिन के 11:00 बजे के करीब अपने घर से जल भरत स्थान घाट पर आए थे. जहां से काफी देर बाद भी घर नहीं लौटने के बाद दोनों युवकों के परिजन उन्हें खोजने निकले थे. इसी क्रम में घाट पर दोनों युवकों का कपड़ा पाया गया. इस के बाद उन लोगों ने तत्काल सोनपुर पुलिस को इसकी सूचना दी.

दोनों युवकों की तलाश जारी: बाद में मौके पर सोनपुर पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ पहुंचकर दोनों युवकों की तलाश अभियान शुरू कर दी है. लापता युवकों की उम्र 18 वर्ष के करीब बताई जा रही है. मौके पर मौजूद सोनपुर एसडीआरएफ टीम कमांड बिहारी महतो ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद लगातार दोनों युवकों को गंडक नदी में खोजने का काम किया जा रहा है. एसडीआरएफ की कई टीम नदी में युवकों को खोजने का प्रयास कर रही है.

तेज धार में दोनों बह गए: इसके लिए महाजाल का भी प्रयोग किया जा रहा है. साथ ही बिहटा से एक्सपोर्ट गोताखोरों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. जो बहुत जल्द पहुंच कर युवकों को खोजने में मदद करेंगे. मौके पर मौजूद एक व्यक्ति का कहना है कि संभवत स्नान करने के दौरान युवकों का पैर फिसलकर नदी में डूबने वाले गहराई तक पहुंच गया होगा. जिसके कारण दोनों युवक नदी में डूब गए होंगे. हालांकि स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि दोनों युवक तैरना जानते थे. ऐसे में अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि दोनों तेज धार की चपेट में आ गए होंगे.

ये भी पढ़ें: नदी में डूबते दोस्त को बचाने गए युवक की भी मौत, 46 घंटे बाद मिला शव

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.