ETV Bharat / state

Firing in Siwan: बदमाशों ने ठेकेदार को गोलियों से किया छलनी, जमीन विवाद में हत्या

author img

By

Published : Jun 26, 2022, 7:42 AM IST

सिवान में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या
सिवान में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

सिवान में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या (contractor shot dead in siwan) कर दी गई. बेखौफ अपराधियों ने बाइक को घेरकर उन्हें 5 गोलियां दागी. जमीन विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

सीवान: एक बार फिर बिहार के सिवान में गोलीबारी (Firing in Siwan) हुई है. ठेकेदार और पूर्व मुखिया प्रत्याशी को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. मृतक की पहचान गुठनी थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव निवासी दुखी नाथ दुबे के 40 वर्षीय पुत्र अशोक दुबे के रुप मे हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछ साल पहले अशोक दुबे ने एक जमीन खरीदा थी. उसी दौरान जमीन को लेकर कुछ लोगों से उनका विवाद हो गया था. इसके पहले भी जमीन को लेकर ही अशोक दुबे पर जानलेवा हमला हो चुका था. तब अशोक ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी लेकिन शनिवार देर रात उनकी हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें: गोलियों की आवाज से फिर दहला सिवान, अंधाधुंध फायरिंग में 5 जख्मी

जमीन विवाद में मारी गोली: बताया जाता है कि अशोक दुबे ने एक साल पहले जो जमीन खरीदी थी, उसमें किसी से कहासुनी हो गई थी. जिसको लेकर काफी विवाद भी बढ़ गया था. पहले भी हत्या की नीयत से हमला हो चुका था लेकिन वह बाल-बाल बच गए थे. इस घटना से दो दिन पहले भी किसी से जान से मारने की धमकी मिली थी. इसी मामले को लेकर शनिवार को थाना परिसर में फैसला भी होना था. सभी लोग गए थे लेकिन आरोपी पक्ष की तरफ से बात नहीं बनी. इसके बाद मामले को रफ-दफा कराते हुए नवलपुरा शंकर तिवारी के यहां पंचायती के लिए बुलाई गई थी.

ये भी पढ़ें: Firing in Siwan: घर में सो रहे थे सभी, तभी अचानक आ धमके दबंग और शुरू कर दी अंधाधुंध फायरिंग

सिवान में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या: नवलपुरा शंकर तिवारी के यहां पंचायती के लिए जाने से पहले ही पांच की संख्या में आए अपराधियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. जिससे अशोक दुबे घायल होकर वहीं गिर गए. आनन-फानन में लोगों की मदद से उनको सिवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: सिवान में अपराधियों ने 9 वर्षीय मासूम को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.