ETV Bharat / state

सिवान में अपराधियों ने 9 वर्षीय मासूम को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 11:10 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 9:11 AM IST

सिवान में अपराधियों ने 9 वर्षीय किशोरी को गोली मारकर घायल कर दिया (Criminals Shot And Injured Nine Year Old Girl). घटना जिले के लकड़ी दरगाह थाना इलाके की है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये. घायल किशोरी का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान में फायरिंग
सिवान में फायरिंग

सिवान: बिहार के सिवान में अपराध (Crime In Siwan) की घटनाएं लगातार हो रही है. ताजा मामला लकड़ी दरगाह थाना क्षेत्र की है. जहां अपराधियों ने एक नौ वर्षीय किशोरी को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. परिजनों ने आनन-फानन में किशोरी को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें-पटना में बमबाजी, लस्सी दुकानदार ने रंगदारी देने से किया मना तो की मारपीट और गोलीबारी

बदमाशों ने किशोरी को मारी गोली: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड़हरिया प्रखंड के लकड़ी दरगाह के दुधही गांव निवासी राजेश यादव की बेटी मुन्नी कुमारी (9 वर्ष) बगीचा जा रही थी. इसी दौरान तीन की संख्या में आये अपराधियों ने उसे पकड़ लिया. जब वह हल्ला करने लगी तो बदमाशों ने उसको गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. तबतक अपराधी वहां से फरार हो गए.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: परिजनों ने घायल बच्ची को आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया.जहां उसका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि किशोरी पर गोली से हमला करने वाले अपराधी तीन को संख्या में आए थे. घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव का माहौल है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. घटना किन कारणों से घटीत हुई है. इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें-भागलपुर में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, पानी को लेकर मकान मालिक से हुआ था विवाद

Last Updated :Jun 25, 2022, 9:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.