गोलियों की आवाज से फिर दहला सिवान, अंधाधुंध फायरिंग में 5 जख्मी

author img

By

Published : May 15, 2022, 2:13 PM IST

Firing in Siwan

एक बार फिर सिवान में जमकर गोलीबारी (Firing in Siwan) हुई है. इस घटना में 5 लोग जख्मी हुए हैं. एक चिमनी मालिक ने दूसरे चिमनी मालिक पर हमला किया था. घायलों का सदर को अस्पताल में इलाज का चल रहा है. वहीं, इस घटना के चलते इलाके में दहशत का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान: बिहार के सिवान में बड़ी वारदात (Siwan Crime News) हुई है. यहां हुई अंधाधुंध फायरिंग में 5 लोग जख्मी (Five injured in firing in Siwan) हुए हैं. गोलीबारी की इस घटना के बाद पूरा इलाका दहल उठा. लोगों में दहशत है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. एसडीएम एवं एसडीपीओ सदर अस्पताल में घायलों को देखने पहुंचे. इस घटना को लेकर पूछ जाने पर एसडीपीओ कुछ नहीं बोले.

ये भी पढ़ें: सहरसा सिविल कोर्ट के मेन गेट के पास अपराधियों ने की फायरिंग, युवक घायल

बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ विवाद: घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो चिमनी मालिकों के बीच पहले से चली आ रही दुश्मनी के चलते यह घटना घटी है. एक ही गांव में दोनों की चिमनी है. फायरिंग करने वाले का नाम भानु कुमार सिंह बताया जाता है. वह जीबी नगर तरवारा के हरिहरपुर लालगढ का रहने वाला है और चिमनी चलाता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक भानु कुमार सिंह के चिमनी पर कुछ बच्चे खेल रहे थे. उसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ. बात फायरिंग तक पहुंच गयी और गोली लगने से 5 लोग बुरी तरह घायल हैं.

ये भी पढ़ें: सिवान में मामूली विवाद में फायरिंग, दो युवतियों को लगी गोली, खूब चले ईंट-पत्थर

ये भी पढ़ें: राजधानी में अंधाधुंध फायरिंग, घर के बाहर चाय पी रहे शख्स के सीने में उतारी गोली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.