ETV Bharat / state

Siwan News: फोन कर पुलिस को बुलाया और फिर कर दिया हमला, ड्राइवर समेत 3 पुलिसकर्मी घायल

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 12:51 PM IST

पुलिस टीम पर हमला
पुलिस टीम पर हमला

सिवान में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला हुआ है. इस बार पुलिस अवैध शराब की छापेमारी करने या बालू माफियाओं को पकड़ने नहीं गई थी, बल्कि धोखे से पुलिस को फोन कर बुलाया गया था. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

घायल पुलिसकर्मी

सिवानः बिहार के सिवान में 112 पुलिस टीम पर हमला किया गया है. जिसमें ड्राइवर समेत 3 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लराव गांव का है. हैरत की बात तो ये है कि हमलावरों ने खुद फोन कर पुलिसकर्मियों को बचाव के लिए बुलाया था. हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. इस घटना को अंजाम देने के पीछे कारण क्या है, इसका पता अभी नहीं चल सका है. घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः सिवान में पुलिस गश्ती दल पर हमला, अपराधियों की फायरिंग में एक सिपाही की मौत

मारपीट होने की दी गई थी सूचनाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखराव गांव निवासी राजकुमार ने 112 पर कॉल कर शिकायत की थी कि उसके पिता उनलोगों से मारपीट कर रहे हैं आप जल्दी आइए और बचा लीजिए. घटना की सूचना पाते ही 112 की टीम लखराव गांव पहुंची, जहां पुलिस टीम के पहुंचते ही एक व्यक्ति ने ताबड़तोड़ लाठी से हमला कर दिया. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई, किसी तरह 112 पुलिस टीम अपनी जान बचाकर मुफस्सिल थाना पहुंची. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

"घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर पथराव किए गए हैं, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. मारपीट की शिकायत मिली थी. जैसे ही हम लोग वहां पहुंचे एक व्यक्ति द्वारा लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया और पथराव भी किए गए"- पीड़ित महिला पुलिस

हमले में 3 पुलिसकर्मी जख्मी: ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस ने बताया कि जैसे ही 112 पुलिस की टीम वहां पहुंची लाठी डंडे से हमला किया गया. उसके बाद पथराव भी हुआ. लखराव गांव से मारपीट की शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस वहां बचाव के लिए गई थी. उसके बाद इसकी सूचना मुफस्सिल थाने को दी गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची तो पथराव किए गए. 3 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. घायलों में चालक संतोष प्रसाद, मुफ्फसिल थाना एएसआई प्रमोद सिंह और SI जय श्री विनोद शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.