ETV Bharat / state

शेखपुरा विधायक का औचक निरीक्षण, PHC से गायब दिखे चिकित्सक

author img

By

Published : May 17, 2021, 9:11 PM IST

शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल कर्मियों से बातचीत की. विधायक ने अस्पताल में लापरवाही देखकर स्वास्थ्य कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. विधायक के निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया.

शेखपुरा
विधायक का औचक निरीक्षण

शेखपुरा: जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी हो गयी है, जिसके कारण डॉक्टर अपने ड्यूटी से अक्सर गायब पाए जाते हैं. इसी आलोक में सोमवार को घाटकुसुम्भा पीएचसी में शेखपुरा विधायक विजय सम्राट औचक निरीक्षण पहुंचे.

ये भी पढ़ें....बांका: विधायक मनोज यादव ने सामुदायिक किचन का किया औचक निरीक्षण

विधायक ने किया औचक निरीक्षण
जहां औचक निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों में डॉ.नरेन्द्र मोहन सिन्हा, डॉ.परमेन्द्र, डॉ.निवास कुमार, चंदन कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार गायब पाए गए. वहीं, उपस्थिति पंजी की जांच पर पाया गया कि डॉक्टर पिछले पांच दिनों से गायब हैं. इसके अलावा दवा वितरण काउंटर बंद पाया गया. नर्सों के द्वारा बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गार्ड नहीं है और एंबुलेंस पिछले एक माह से खराब है. जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें....समस्तीपुर के अपर समाहर्ता और SDO ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा था पालन
डॉक्टर के मौजूद नहीं रहने से अस्पताल में वैक्सीन लेने वालों की काफी भीड़ देखी गयी. इस दौरान लोगों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया जा रहा था. जिस पर विधायक ने सिविल सर्जन को फोन कर उक्त सभी गायब डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई एवं स्प्ष्टीकरण मांगा है. हालांकि विधायक के निरीक्षण के बाद डॉ.चंदन कुमार आनन-फानन में पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर को साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिये.

'विधायक बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करना है. ताकि हितकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ हर व्यक्ति को उपलब्ध कराया जा सके. घाटकुसुम्भा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था बद से बदतर है. माननीय मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कुछ और बोलते हैं. जबकि जमीनी स्तर पर सभी अस्पतालों की व्यवस्था चरमराई हुई है'.-विजय सम्राट, विधायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.