ETV Bharat / state

Chapra News: छपरा में कमरे से महिला की लाश बरामद, परिजनों का आरोप- दहेज के लिए पति ने मार डाला

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 2:18 PM IST

छपरा में कमरे से महिला की लाश बरामद हुई है. मृतक के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि महिला का पति शराबी था. शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था. वहीं सूचना पाकर मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कमरे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

छपरा: बिहार के छपरा में नवविवाहिता की लाश बरामद हुई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुलदीप नगर में नवविवाहित महिला की लाश की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मायके वालों का आरोप है कि शराब के नशे में पति ने इसके साथ मारपीट करने के बाद हत्या कर दी. दहेज के लिए पहले भी धमकी देता रहता था.

ये भी पढ़ें-Saran Crime News: सारण में नाबालिग छात्रा का अपहरण, तलाश में जुटी पुलिस

महिला का शव कमरे से बरामद: महिला की मौत की खबर मिलने के बाद बेटी के ससुराल पहुंचे मायके वालों ने कहा कि मेरी बेटी को ससुराल वालों ने मार डाला है. उसका पति शराब के नशे में पहले भी मारपीट करता था. दहेज के पैसे और कई महंगे सामानों के लिए भी मारपीट करता रहता था. सुबह में फोन कर के बताया गया कि आपकी बेटी की तबीयत खराब है. जल्दी से आ जाइए. जब दूसरी बार हमलोगों ने फोन किया, तब इनलोगों ने बताया कि उसकी मौत हो गई है.

गौरतलब है कि मृतक महिला की शादी लगभग डेढ़ महीने पहले ही हुई थी. हमारी बेटी की इन लोगों ने हत्या कर दी है. क्योंकि जब हमलोग यहां पहुंचे तब दरवाजा आगे से बंद किया हुआ था. मायके के लोगों ने बताया कि हमलोग मशरख थाना क्षेत्र के निवासी हैं. जबकि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि मायके वाले लोगों के आरोप को संज्ञान में रखा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले की जानकारी मिलेगी तबतक पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या, कारण का खुलासा नहीं.. पुलिस बता रही हादसा


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.