ETV Bharat / state

सारणः नाटक देखने के दौरान हुई चाकूबाजी में 1 की मौत, 1 घायल

author img

By

Published : Nov 6, 2019, 3:30 PM IST

बताया जाता है कि गांव के ही सिपाही राय के पुत्रों के साथ किसी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद नाटक के बाहर अंधेरे का लाभ उठाते हुए सुधीर को चाकुओं से वार कर जख्मी कर दिया गया.

चाकूबाजी में एक की मौत

सारणः जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नाटक देखने के दौरान हुई चाकूबाजी में दो सगे भाई बुरी तरह घायल हो गए. इसमें एक भाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है.

नाटक देखने के दौरान चाकूबाजी
थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव के मुकुंद राय टोला में छठ पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय नाटक का आयोजन किया गया था. नाटक देखने आए युवक की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि चाकूबाजी शुरू हो गई. चाकूबाजी में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. जबकि बीच बचाव करने आया भाई भी जख्मी हो गया.

Saran
घटनास्थल पर जुटी भीड़

घटना में एक की मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के ही सिपाही राय के पुत्रों के साथ किसी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद नाटक के बाहर अंधेरे का लाभ उठाते हुए सुधीर को चाकुओं से वार कर जख्मी कर दिया गया. बचाव में आये बड़े भाई संतोष कुमार पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया. हमला करने वाले भी सगे भाई थे.

देखें पूरी रिपोर्ट

दोनों आरोपी गिरफ्तार
मामले में डोरीगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि दोनों आरोपियों को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है. पुलिस अब जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है.

Intro:SLUG:-CHAKUBAJI
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR


Anchor:-सारण ज़िले के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नाटक देखने के दौरान चाकूबाजी में दो सगे भाई बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं जिसमें एक की मौत ईलाज के दौरान हो गई हैं, मामला डोरीगंज थाना क्षेत्र के मुकुंद राय के टोला की बताई जा रही हैं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने क़ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है वही दोनों सगे आरोपी भाइयों को भी गिरफ्तार कर लिया है.






Body:हत्या के मामले में बताया जा रहा हैं कि डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव के मुंकुन्द राय के टोला में छठ पूजा के अवसर पर चल रहे तीन दिवसीय नाटक को देखने आये युवक आपस में किसी बात को लेकर भीड़ गए और बात इतनी बढ़ गई कि चाकूबाजी शुरू हो गई जिसमें एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया जबकि घायल युकक का भाई बीच बचाव करने गया तो उनको भी चाकुओं से वार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया.

स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों सगे भाइयों को घायलावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा ले जाया रहा था तभी बीच रास्ते में एक युवक ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे भाई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई हैं जिसका इलाज चल रहा हैं.

Byte:-वीरबहादुर राय, मृतक के पिता




Conclusion:घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुकुंद राय के टोला निवासी वीर बहादुर राय का 16 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार की मौत हो गई हैं जबकि 18 वर्षीय पुत्र संतोष राय की स्थिति चिंताजनक बनी हुई हैं, जबकि उसी गांव के सिपाही राय के पुत्रो के साथ किसी तरह के विवाद को लेकर कहा सुनी हुई थी जिसके बाद नाटक के बाहर अंधेरे का लाभ उठाते हुए सुधीर को चाकुओं से वार कर जख्मी कर दिया गया, बचाव में आये बड़े भाई संतोष कुमार को भी चाकूबाजी कर हमला कर दिया गया.


चाकूबाजी के मामले में डोरीगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान का कहना हैं कि दोनों आरोपियों को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया हैं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.