ETV Bharat / state

छपरा में दो ट्रेनों से बड़ी मात्रा में शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 12:54 PM IST

छपरा में भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार (Smuggler arrested with huge amount of liquor in Chapra) हुआ है. दरअसल गुप्ता सूचना मिली थी कि यूपी से बिहार आने वाली ट्रेन में बड़ी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

सारण (छपरा)
छपरा आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो ट्रेनों से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की एक व्यक्ति की हुई गिरफ्तारी.

सारण (छपरा): बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) लागू होने के बावजूद आए दिन शराब तस्करी की घटना सामने आते रहती हैं. ताजा मामला छपरा का है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए दो ट्रेनों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है. जब्त की गई शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

ये भी पढ़ें- सहरसा में महज 200 रुपये के लिए युवक को मारी गोली, हालत नाजुक



दरअसल, छपरा आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली था कि यूपी से बिहार आने वाली ट्रेन में बड़ी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है. इस सूचना के बाद आरपीएफ के प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने मौके पर एक टीम तैयार की. जिसका नेतृत्व वे खुद कर रहे थे. ट्रेन संख्या 02564 क्लोन एक्सप्रेस के रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 04 पर आगमन पर कोच संख्या S-3 को चेक किया गया तो शौचालय के पास से 03 प्लास्टिक बोरियों को लावारिस हालत में बरामद किया गया, जिसे चेक करने पर उसमें शराब पाई गई. इस दौरान एक व्यक्ति पिंटू कुमार चौहान को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- छपरा में शराब माफियाओं पर आसमान से ड्रोन की नजर, जमीन पर दिखा असर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.