ETV Bharat / state

सारण: चंडीगढ़ में भवन निर्माण के दौरान मजदूर की मौत, पसरा मातम

author img

By

Published : Sep 28, 2020, 2:20 PM IST

laborer of saran die during construction of building
मजदूर की हुई मौत

जिले में एक मजदूर की मौत हो गई. यह मजदूर चंडीगढ़ में एक कंपनी के कंस्ट्रक्शन कार्य में लगा हुआ था. वहीं कार्य के दौरान गिर जाने से मजदूर की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक मजदूर के परिजनों के बीच मातम पसर गया है.

सारण: जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के बलिया कोठी गांव के एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर चंडीगढ़ में एक कंपनी में निर्माण कार्य कर रहा था. वहीं कार्य के दौरान गिरकर मजदूर की मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही बलिया कोठी गांव के परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना में मृतक की पहचान बलिया कोठी गांव निवासी बलराम के पुत्र भृगुनाथ राम (40 वर्षीय) के रूप में की गई है.


कंस्ट्रक्शन के दौरान मौत
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के कारण मजदूर मजदूरी करने के चंडीगढ़ गया हुआ था. वह चंडीगढ़ के सेक्टर 28a में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम कर रहा था. वहीं काम के दौरान फेवर ब्लॉक की चपेट में आने से उसे चोट लग गई, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई.


चंडीगढ़ में किया गया अंतिम संस्कार
चंडीगढ़ पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने बलिया कोठी गांव के साथ में काम करने वाले मजदूरों को कागजाती प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को सौंप दिया. वहीं आर्थिक तंगी के कारण गांव साथी मजदूर चाह कर भी शव को गांव नहीं ले जा सके. इसके बाद वीडियो कॉल के जरिए परिजनों को शव का अंतिम दर्शन कराया गया. अन्य मजदूरों ने चंडीगढ़ में ही अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं इस घटना के बाद मृतक मजदूर के घर मातम पसर गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.