ETV Bharat / state

सहरसा: भूमि विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Nov 25, 2019, 7:10 PM IST

महिला अपने पति अवधेश कुमार के साथ सिमरी बख्तियारपुर के हरियो गांव से सहरसा आ रही थी. इसी दौरान कहरा प्रखंड कार्यालय के पास अपराधियों ने पीछे से महिला को गोली मार दी.
सहरसा में महिला की गोली मारकर हत्या

सहरसा: जिले में अपराधियों ने दिन दहाड़े 25 वर्षीय रोजलता नामक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. महिला पति के साथ बाइक से आ रही थी. इसी दौरान दो बाइक सवार हथियार बन्द अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के कहरा ब्लॉक के पास इस घटना को अंजाम दिया. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान महिला की मौत हो गई. दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.


कहरा प्रखंड कार्यालय के पास मारी गोली
दरअसल महिला अपने पति अवधेश कुमार के साथ सिमरी बख्तियारपुर के हरियो गांव से सहरसा आ रही थी. इसी दौरान कहरा प्रखंड कार्यालय के पास अपराधियों ने पीछे से महिला को गोली मार दी. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत महिला के पति अवधेश कुमार ने बताया कि उसके चाचा शम्भू साह, कानों साह और उनके बेटे हरिकृष्ण उनका पीछा कर रहे थे. उन्होंने ही कहरा ब्लॉक के पास इस घटना को अंजाम दिया.

परिजन का बयान

ये भी पढ़ें: बोले BJP MLC संजय मयूख- सदन में झूठ बोलकर गुमराह कर रहा विपक्ष


जांच में जुटी पुलिस
अस्पताल पहुंचे सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि इलाज के उद्देश्य से सहरसा आ रही महिला को उनके ही परिवार के लोगों ने कहरा ब्लॉक के पास गोली मार दी. उन्होंने कहा कि पहले से ही परिवार में जमीनी विवाद था. जिसकी वजह से महिला की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:दिन दहाड़े 25 वर्षीय रोजलता नामक महिला की गोली मारकर हत्या।दो बाइक सवार हथियार बन्द अपराधियों ने दिया हत्या को अंजाम।महिला पति के साथ बाइक से आ रही थी सहरसा।सदर थाना क्षेत्र के कहरा ब्लॉक के पास अपराधियो ने दिया घटना को अंजाम।इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान महिला की हुई मौत। दिन दहाड़े हुयी हत्या के बाद पूरे इलाके में फैली सनसनी।वहीं सदर अस्पताल पहुंचकर पुलिस तफ्तीश में जुटी।

Body:दरअसल मृतिका रोजलता अपने पति अवधेश कुमार के साथ सिमरी बख्तियारपुर स्थित गांव हरियो से सहरसा आ रही थी उसी समय कहरा प्रखंड कार्यालय के पास पीछे से गोली मारी,गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।आप खुद देखिये सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष जहां अपराधियों ने बेरहमी से रेकी कर महिला को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया।वहीं मृतिका के पति अवधेश कुमार का कहना है कि गांव के चाचा शम्भू साह और कानों साह एबं उसके पुत्र हरिकृष्ण ये चार ब्यक्ति गांव से मेरा पीछा कर रहा था।उसने ही कहरा ब्लॉक के पास पीछे से घटना को अंजाम दिया। जबकि मौके पर अस्पताल पहुंची सदर थानाध्यक्ष राजमणि की माने तो इलाज के उद्देश्य से सहरसा आ रही महिला को उनके ही परिवार के लोगों ने कहरा ब्लॉक के पास गोली मारकर हत्या कर दी।पूर्व से परिवार में ही जमीनी विवाद था उन्ही लोगों के द्वारा इसे गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं घटना स्थल पर गिरी बाइक से आप क्याश लगा सकते है कि किस तरह दिन दहाड़े बेखोफ होकर अपराधी ने घटना को अंजाम दिया होगा।गौरतलब है कि कहरा ब्लॉक के पास लोगों की भीड़ रहती है ऐसे में अपराधियों ने घटना को अंजाम देने की जुर्रत की।वहीं पुलिस प्रशासन की गस्ती टीम कहां थी।कई ऐसे सवालात है इस दिन दहाड़े हत्या के पीछे जिसका फिलबख्त सदर पुलिस के पास दूर-दूर तक जबाब नही।




Conclusion:फिलवक्त पुलिस ने घटना के बाद तत्काल दो लोगों की गिरफ्तारी की बाते कह रही है ।पर वहीं सवाल उठ रही है कि शहर में लगातार हो रहे हत्याओं के दौर थमने का नाम नही ले रहा है। वहीं प्रशासनिक दविश की बात कहें तो पुलिस संगीन घटनाओ के बाद दावे पर दावे करने में संजीदा जरूर दिख रही है लेकिन बदस्तूर हत्याओं को रोकने में सिफर साबित हो रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.