ETV Bharat / state

VIDEO: रोहतास में महिलाओं ने किया डांडिया नृत्य, पारंपरिक परिधान.. भक्ति गीत.. झूम उठे लोग

author img

By

Published : Oct 15, 2021, 10:40 AM IST

Updated : Oct 15, 2021, 10:57 AM IST

महिलाओं ने किया डांडिया नृत्य
महिलाओं ने किया डांडिया नृत्य

रोहतास के डालमिया नगर में महिलाओं ने नवरात्रि के मौके पर डांडिया नृत्य कर लोगों का दिल जीत लिया. सैकड़ों महिलाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पारंपरिक परिधान में डांडिया डांस किया. देखें वीडियो..

रोहतासः देशभर में आज विजयादशमी (vijayadashmi) धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिंदुओं का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई, अंधकार पर प्रकाश और अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. वहीं, गुरुवार को नवरात्र के नवमी के मौके पर मंदिरों में मां देवी की पूजा-अर्चना और अराधना की गई. नवमी के दिन रोहतास में डांडिया नृत्य का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़ें- Dussehra 2021: जानें दशहरा की पूजन विधि, मुहूर्त और महत्व

जिले के डेहरी ऑन सोन में नवरात्र के के अवसर पर महावीर क्लब डालमियानगर स्थित एस ब्लॉक महावीर लाइन के सभी महिलाओं के द्वारा मां दुर्गा की उपासना में डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर सैकड़ों महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में डांडिया खेला.

देखें वीडियो

दरअसल, यह कार्यक्रम माता की महाआरती और पूजा के बाद आयोजित किया गया था. महिलाओं ने युवतियों ने डांडिया सहित अन्य भक्ति गीतों पर नृत्य कर सभी का दिल जीत लिया. आपको बता दें कि कार्यक्रम में नीलम चौधरी, स्मिता शरण, खुशबू शर्मा सहित सैकड़ों महिलाओं-युवतियों ने हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़ें- 121 नरमुंड पर स्थापित है श्मशान काली का यह मंदिर, तांत्रिक,अघोरी का हुआ करता था 'महाविद्यालय'

चूंकि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच इस बार पूजा समारोह का आयोजन किया जा रहा है, लिहाजा कोविड प्रोटोकॉल का ख्याल रखने का भी निर्देश लोगों को दिया जा रहा है. पूजा पंडालों के बाहर मास्क और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है. माइकिंग के जरिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

Last Updated :Oct 15, 2021, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.