ETV Bharat / state

VIDEO : रोहतास में किन्नरों के झुंड ने DM को घेर लिया.. जानिए क्या हुआ आगे

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 8:16 PM IST

रोहतास में फील्ड विजिट के लिए निकले डीएम (Rohtas DM On Field Visit) को अचानक फूल-मालाओं के साथ इलाके किन्नरों के समूह ने घेर लिया. इस दौरान डीएम थोड़ी देर के लिए असहज हो गये, मामला समझने के बाद वे सामान्य हुए. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

रोहतासः बिहार के रोहतास में उस समय बड़ा ही अजीबोगरीब स्थिति हो गई. जब करगहर में किन्नरों के एक झुंड ने डीएम को घेर लिया तथा उनसे अपनी समस्याओं का निराकरण के लिए गुहार लगाने (Transgenders Raise Their Problems Infront Of DM) लगे. इस दौरान थोड़ी देर के लिए रोहतास डीएम धर्मेन्द्र कुमार (Rohtas DM Dharmendra Kumar) असहज होने लगे. लेकिन जब किन्नरों के दल ने डीएम को माला पहनाकर स्वागत करने लगे और उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाइयां गाने लगी तो माहौल बदल गया और डीएम थोड़े सहज हुए.

पढ़ें-रोहतास DM का एक्शन, शिवसागर PHC के 15 कर्मियों का किया तबादला

"थर्ड जेंडर के लोगों से मिलकर काफी खुशी हुई है. वे लोग अपनी मूलभूत समस्याओं के बारे में परेशान थे. उनलोगों को अपने दफ्तर में आने के लिए आमंत्रित किया है, ताकि उनकी समस्याओं के बारे जानकारी मिले और उसका यथासंभव हल निकाला जा सके."-धर्मेन्द्र कुमार, रोहतास डीएम

"समाज में हमें हीन भावना से देखा जाता है. सरकार की ओर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं. आवास, भोजन के अलावे तमाम सामाजिक सुरक्षा भी चाहिए, क्योंकि आम लोग उन्हें अपने यहां नौकरी पर भी नहीं रखते हैं."- गुड़िया, किन्नर

योजनाओं की जांच के लिए डीएम पहुंचे थे करगहर प्रखंडः बता दे कि आज करगहर प्रखंड के विभिन्न योजनाओं की जांच के लिए डीएम धर्मेंद्र कुमार करगहर प्रखंड मुख्यालय (Rohtas DM Inspected Kargahar Block) गए हुए थे. उसी दौरान किन्नरों का दल परिसर में पहुंच गये और अपनी बात रखने लगे. मुलाकात के दौरान किन्नरों ने डीएम की ओर से कार्यालय आने का आमंत्रण मिलने के बाद उन्हें माला पहनाया और उनके लिए बधाईयां गाकर बलाये लेने लगी. किन्नरों की प्रमुख गुड़िया किन्नर डीएम के बर्ताव से काफी खुश दिखी.

पढ़ें-ये हुई न DM वाली बात! कभी शिक्षक बन पढ़ाने लगे, तो कभी बच्चों संग बैठ गए खिचड़ी-चोखा खाने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.