ये हुई न DM वाली बात! कभी शिक्षक बन पढ़ाने लगे, तो कभी बच्चों संग बैठ गए खिचड़ी-चोखा खाने

author img

By

Published : Jul 6, 2022, 10:46 PM IST

रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार

रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार (Rohtas DM Dharmendra Kumar) इन दिनों खासे चर्चा में हैं. दरअसल सरकारी योजनाओं के निरीक्षण हेतु इन दिनों वो गांव-गांव का भ्रमण कर रहे हैं. पंचायत भवन में रात्रि विश्राम के दौरान जहां योजनाओं का दल-बल के साथ निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं कभी-कभी वो शिक्षक बन बच्चों को स्कूल में पढ़ाने लगते हैं तो कभी बच्चों के लिए बने मिड डे मील भोजन का बच्चों के साथ ही बैठकर आनंद भी लेने लगते हैं. अब ऐसे में डीएम धर्मेंद्र कुमार को लोग रियल हीरो बताने लगे है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास: बिहार में रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार आज विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे (Rohtas DM Visited various schools) थे. इस दौरान उन्होंने कई विद्यालयों में शिक्षक की भूमिका निभाते देखे गए. वहीं राजपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सेबेया के बरामदे पर बैठकर बच्चों के साथ मिड डे मील भी खाया. बता दें कि इन दिनों रोहतास जिला में विद्यालयों के गुणवत्ता में सुधार के लिए जिला स्तर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिसको लेकर विभागीय एवं प्रशासनिक अधिकारी विद्यालयों में समय दे रहे हैं एवं औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने राजकीय मध्य विद्यालय लाल बिहारी नगर, मंगरवलिया में बच्चों की अंग्रेजी की कक्षा ली तथा छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी का पाठ पढ़ाया.

ये भी पढ़ें- किसान महासंघ ने DM का फूंका पुतला, धान खरीद में कमीशन लेने का लगाया आरोप

रोहतास डीएम हैं रियल हीरो : बताते चलें कि सेबेया के मध्य विद्यालय में जमीन पर बैठकर छात्रों के साथ जब डीएम धर्मेंद्र कुमार खिचड़ी-चोखा खाते देखें गए तो सभी देखते रह गए. साथ में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों को भी जमीन पर बैठकर बच्चों के साथ खाना खाना पड़ा. जिलाधिकारी के इस रूप को देखकर ग्रामीण काफी प्रसन्न दिखे.
राजपुर प्रखंड के 8 पंचायतों में जांच दल के द्वारा नल जल योजना विद्यालय आंगनबाड़ी सात निश्चय योजना के तहत सभी योजनाओं की जांच की गई. जांच के दौरान हर घर नल जल योजना में खामियां पाई गई. संबंधित डिफाल्टर पर एफआईआर करने के निर्देश दिए गए हैं. विद्यालय में मिड डे मील की भी जांच की गई जो संतोषजनक है, पर सुधार की आवश्यकता है. वहीं कहीं-कहीं विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, जिसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.

'ब्लाक के जितने भी पंचायत हैं. वहां पर जांच दल गठित किया जाता है और सभी योजनाओं का जांच होता है. तो उसीमें राजपुर ब्लाक के 8 पंचायत हैं. उनका जांच हुआ. जांच में विद्यालय, नज जल योजना, आंगनबाड़ी, सात निश्चय योजना और इसके साथ वहां के कई और योजना है, उसका जांच किया गया. जांच में नल जल में समस्या दिखी. संबंधित डिफाल्टर पर एफआईआर करने के निर्देश दिए गए है. विद्यालय में मिड डे मील की भी जांच की गई जो ठीक है.' - धर्मेंद्र कुमार, डीएम

ये भी पढ़ें- रोहतास: DM ने किया डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

ये भी पढ़ें- DM ने काराकाट स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, दिये कई आवश्यक निर्देश

ये भी पढ़ें- DM ने काराकाट स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, दिये कई आवश्यक निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.