ETV Bharat / state

सासाराम कोर्ट में पंचायती राज मंत्री हुए पेश, जानिये क्या है मामला

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 6:06 PM IST

सासाराम एमपी-एमएलए विशेष न्यायालय में पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम (Panchayati Raj Minister Murari Prasad Gautam ) पेश हुए. उन पर वर्ष 2007 का एक पुराना मामला चल रहा है. इस मामले में आगे सुनवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम की कोर्ट में पेशी
पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम की कोर्ट में पेशी

सासाराम: बिहार के सासाराम स्थित सिविल कोर्ट में प्रदेश के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम पेश हुए. वर्ष 2007 के एक पुराने मामले में वह सासाराम के एमपी-एमएलए विशेष न्यायालय (Sasaram MP MLA Court) में उपस्थित (Panchayati Raj Minister Appear In Sasaram Civil Court) हुए और अपना पक्ष रखा. दरअसल, पंचायती राज मंत्री से वर्ष 2007 में एक सड़क दुर्घटना हो गयी थी. इसी मामले में एक मुकदमा लंबित है.

यह भी पढ़ें: किडनैपिंग केस में आज कोर्ट में पेशी.. क्या जेल जाएंगे कार्तिकेय सिंह?

"कोर्ट में मैं अपना पक्ष रखने आया": जानकारी के अनुसार सासाराम कोर्ट के एसीजेएम राघवेंद्र नारायण सिंह के कोर्ट में पंचायत राज मंत्री को पेश होना था. पंचायती राज मंत्री कोर्ट में हाजिर हुए थे. उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 में उनकी गाड़ी से एक दुर्घटना हो गई थी. उसी मामले में एक मुकदमा लंबित है. उसी मुकदमे के संबंध में माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत हुए. न्यायालय के आदेशानुसार मामले की आगे सुनवाई की जाएगी.

ट"वर्ष 2007 का एक पुराना मामला है. रोड एक्सीडेंट हुई थी, मेरे अपने गाड़ी से. मैं उस समय गाड़ी ड्राइव कर रहा था. उस एक्सीडेंट के मामले में तारीख पड़ था. जिसमें मैं उपस्थित हुआ" - मुरारी प्रसाद गौतम, पंचायती राज मंत्री, बिहार सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.