ETV Bharat / state

कार और सोने की चेन नहीं मिली तो दहेज लोभियो ने कर दी नवविवाहिता की हत्या

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 2:20 PM IST

पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में दहेज लोभियों ने नवविवाहिता की हत्या (murder of newlyweds) कर दी. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर की, जिसने सात जन्म तक साथ रहने का वादा किया था. पता चला कि एक कार और सोने की चेन (car and gold chain) के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया.

नवविवाहिता की हत्या की खबर सुनकर जुटी भीड़
नवविवाहिता की हत्या की खबर सुनकर जुटी भीड़

पूर्णिया: दहेज हत्या की शिकार नवविवाहिता (Dowry murder victim newly married) के भाई करण ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है और 6 लोगों को हत्या का नामजद अभियुक्त बनाया है. मृत महिला के शव को आंगन में रखकर सभी ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. हत्या की शिकार महिला का नाम फूल कुमारी है. उसकी शादी भवानीपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी आनंद कुमार के साथ हुई थी.

ये भी पढ़ें: 'सर बेटी को दहेज के लिए जहर देकर मार डाला.. इंसाफ दिलाने के बदले पुलिस ने 12 लाख रुपए घूस मांगा'

सूचना पाकर बहन की ससुराल पहुंचे भाई ने स्थानीय थाने में इस हत्याकांड में 6 लोगों को अभियुक्त बनाया है. स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पूछताछ कर जांच में जुट गई है. नवविवाहिता के भाई ने बताया कि दुर्गापुर गांव में रहने वाली उनकी बुआ ने फोन कर बताया उसकी बहन फूल कुमारी की हत्या कर दी गई है. जब वे लोग अपनी बहन की ससुराल पहुंचे तो उसका शव आंगन में रखा हुआ था और ससुराल वाले घर से फरार थे.

वहीं, इस बारे में मृतक के भाई करण बताते हैं कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले कार एवं सोने की चेन के लिए बराबर उनकी बहन को प्रताड़ित करते थे. जबकि इन लोगों ने उनकी सारी मांगे पूरी की थी. मगर ससुराल वालों में लोभ इस कदर समाया हुआ था कि बराबर कार और सोने की चेन (car and gold chain) की मांगने के लिए बहन को मजबूर करते थे और इसके लिए उसके साथ मारपीट करते थे. उधर, स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मृत महिला के भाई एवं घर के अगल-बगल के लोगों से पूछताछ कर मामला दर्ज किया है. अब देखना यह है कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में कब तक आते हैं.

ये भी पढ़ें- फांसी के फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.