ETV Bharat / state

'रात दो बजे युवक को घर से बुलाकर ले गए बदमाश.. फिर गंगा घाट पर ले जाकर मारी गोली'.. जमकर हुआ बवाल

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 3:14 PM IST

दानापुर थाना क्षेत्र के अवस्थी घाट पर अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead At Awasthi Ghat) कर दी. हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वारदात के विरोध में आक्रोशितों ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. पढ़ें पूरी खबर..

Youth shot dead in Patna
Youth shot dead in Patna

पटना: बिहार में अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम (Patna Crime News) दे रहे हैं. मामला दानापुर थाना (Danapur Police Station) क्षेत्र के अवस्थी घाट का है. यहां बीती रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead in Patna) कर दी. गुरुवार को सुबह इमलितल घाट किनारे से युवक का शव बरामद (Youth Body Recovered From Imlital Ghat) किया गया है. शव मिलने की सूचना से घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. इसी क्रम में शव की पहचान हुई. जिसके बाद लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

मृतक की पहचान दानापुर थाना क्षेत्र के अवस्थी घाट निवासी स्व कृष्ण साव के 27 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की रात विकास को घर से दो युवक बुलाकर अवस्थी घाट ले गए थे. जिसके बाद दोनों बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. गुरुवार की सुबह इमलितल घाट किनारे से शव मिलने सूचना पर विकास की पहचान की गई.

देखें वीडियो

घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने अकिलपुर थाना क्षेत्र का हवाला देते हुए चली गई. जिसके विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव को लेकर दानापुर गांधी मैदान मुख्य मार्ग के तकिया सड़क को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगें. सड़क जाम से यातायात व्यवस्था बाधित हो गया.

मृतक की मां उषा देवी ने बताया कि बुधवार की रात करीब दस बजे मोहल्ले के गोलू और चुन्नू बुलाकर ले गए थे. गुरुवार की सुबह इमलिया घाट गंगा नदी किनारे से विकास की शव बरामद किया गया है. उन्होंने गोलू और चुन्नू पर आरोप लगाता हुए कहा कि इन दोनों ने मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को गंगा नदी के किनारे फेंक दिया.

मृतक की मां ने बताया कि कुछ दिन पहले विकास के साथ मारपीट और झगड़ा हुआ था. इसी को लेकर बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है. वहीं, जाम की सूचना पाकर एएसपी सैयद इमरान मसूद और थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा पुलिस बलों के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को शांत कराकर यातायात को चालू करवाया. दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

यह भी पढ़ें - कटिहार में देर शाम नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें - Double Murder in Danapur: दो दोस्तों को गोलियों से भूनकर बधार में फेंका

यह भी पढ़ें - Rohtas Crime: थानेदार को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.