Double Murder in Danapur: दो दोस्तों को गोलियों से भूनकर बधार में फेंका

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 7:01 PM IST

दानापुर में दो व्यक्तियों की हत्या

दानापुर में दो व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने शव को बाधार में ले जाकर फेंक दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कई खोखा बरामद किया है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना: दानापुर में दो व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Two People Shot Dead in Danapur) कर दी गई. हथियाकंसराय में अपराधियों ने हत्या करने के बाद शव बधार में फेंक दिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही मामले की जांच में भी जुट गई है. लोगों ने बताया कि दोनों दोस्त कल रात से लापता थे. घटनास्थल से पुलिस ने कई खोखा बरामद किया है. घटनास्थल पर पटना सिटी एसपी व दानापुर एएसपी पहुंचे. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र की है.

यह भी पढ़ें- Rohtas Crime News: शादी के 10 दिन पहले युवक की गोली मारकर हत्या

आपको बताएं कि राजधानी पटना के सटे शाहपुर थाना क्षेत्र के हथियाकंसराय हनुमानगंज में संजय सिंह और देवेन्द्र सिंह को गोली मारकर अपराधियों ने हत्या (Double Murder in Danapur) कर दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देवेंद्र राय और संजय सिंह अपने घर से कल शाम से ही गायब थे. रात तक अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों ने आसपास के दोस्तों के घर, परिजनों के घर खोजबीन की. लेकिन दोनों का कहीं कुछ पता नहीं चल सका. वहीं आज दोपहर दोनों के शव को स्थानीय लोगों द्वारा हनुमानगंज बधार में देखा.

उसके बाद दोनों मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. देखते ही देखते इलाके के लोगों की भीड़ जुट गई. इसकी जानकारी पटना पुलिस को जैसे ही मिली, पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. इस घटना के संबंध में मृतक के भाई कमलेश राय ने बताया कि कल शाम से दोनों दोस्त गायब थे. हम लोग सभी दोस्तों और परिवारों के घर पता किया था लेकिन उन दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया. आज दोपहर में गांव के ही लोगों ने बताया कि दोनों का शव बधार में पड़ा है. इस मामले में दानापुर एसपी ने बताया कि गोली किसी दुश्मनी को लेकर मारी गई है. नजदीक से गोली मारी गयी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Feb 1, 2022, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.