ETV Bharat / state

शॉपिंग करने आई युवतियों से दुकानदार ने कर डाली ये हरकत, जमकर हुआ बवाल

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 5:52 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में शॉपिंग करने गई 3 युवतियों के साथ दुकानदार ने पहले तो बदतमीजी ( Molestation Of Girls By Shopkeeper In Patna ) की और फिर एक युवती को बुरी तरह से पीट दिया. घटना के बाद युवतियों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया.

Molestation Of Girls By Shopkeeper In Patna
Molestation Of Girls By Shopkeeper In Patna

पटना: राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में खरीदारी करने आई कुछ महिलाओं के साथ मारपीट ( Assault On Women In Patna ) करने का मामला सामने आया है. दरअसल यह पूरा मामला पटना के राजधानी मार्केट का है, जहां कपड़े की खरीदारी करने आई तीन महिलाओं के साथ दुकानदारों ने पहले बदसलूकी की और उसके बाद एक युवती को बेरहमी से पीटा गया है.

यह भी पढ़ें- छात्रा ने बीजेपी नेता पर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप, FIR दर्ज

वहीं राजधानी मार्केट में घटी घटना के बाद महिलाओं ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिवारवालों को दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद राजधानी मार्केट पहुंचे इन युवतियों के परिजनों ने जमकर ( Uproar in Patna) बवाल खड़ा किया है. पीड़ित के परिजनों और स्थानीय दुकानदारों में तू-तू मैं-मैं हुई. थोड़ी देर बाद नौबत हंगामा और तोड़फोड़ तक पहुंच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची कदमकुआं थाने की पुलिस ( Kadamkuan Police ) ने कड़ी मशक्कत के बाद हंगामे को शांत कराया.

इसे भी पढ़ें: छात्रा का घर के बाहर फेंका मिला शव, परिजनों ने बॉयफ्रेंड पर लगाया दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

वहीं मौके पर मौजूद परिजनों ने आरोप लगाया है कि, इस मार्केट में आए दिन बहू बेटियों के साथ बदसलूकी की जाती है. ऐसे मामलों में आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यही कारण है कि, दुकानदार महिलाओं से बदतमीजी करने से बाज नहीं आते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि, आखिर पीड़ितों की बेरहमी से पिटाई करने वाले दुकानदारों पर पुलिस क्या करवाई करती है. फिलहाल इस पूरे मामले में पीड़ित युवतियों के द्वारा आरोपी दुकानदार पर पटना के कदमकुआं थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: गांव के 5 युवकों ने युवती का किया अपहरण, पीड़िता ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.