छात्रा का घर के बाहर फेंका मिला शव, परिजनों ने बॉयफ्रेंड पर लगाया दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 8:33 PM IST

एसएसपी

कोचिंग से पढ़ाई करने के बाद छात्रा अपने घर नहीं लौटी, बल्कि उसका शव घर के दरवाजे पर फेंका मिला. छात्रा की इस संदेहास्पद मौत को परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या बता रहे हैं.

गयाः गुरुआ थाना (Gurua Police Station) क्षेत्र में इंटरमीडिएट की एक छात्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. लड़की का शव घर के पास फेंका मिला. परिजनों का कहना है कि छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. पुलिस मामले की तफ्तीश (Investigation) में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः पांच बच्चों के बाप ने की हैवानियत, 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद की हत्या

दरअसल गया जिले के गुरुआ प्रखंड के एक गांव में मंगलवार शाम कोचिंग में पढ़ाई करने के बाद छात्रा दो सहेलियों के साथ अपने गांव लौट रही थी. इसी बीच छात्रा का बॉयफ्रेंड उसे अपने साथ कहीं ले गया. छात्रा जब मंगलवार की शाम तक नहीं लौटी, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद छात्रा नहीं मिली.

देखें वीडियो

मंगलवार की रात साढ़े दस बजे छात्रा के घर के दरवाजे पर कुछ लोग उसका शव रखकर फरार हो गए. परिजनों ने इसकी सूचना गुरुआ थाना को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस छात्रा का बॉयफ्रेंड सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

परिजनों ने आरोप लगाया है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि लड़का फोटो स्टूडियो की दुकान चलाता है. उसी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है और हत्या कर शव को घर के पास फेंक कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में तीन वर्षीय मासूम के साथ गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि अभी तक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. परिजनों ने अभी तक लिखित आवेदन भी नहीं दिया है. लड़की के मुंह से झाग निकल रहा था. संभवत पॉइजनिंग का मामला आ रहा है. इस मामले की जांच के लिए एसडीपीओ को जिम्मा दिया गया है. एसएसपी का कहना है प्रथम दृष्टया में जहर खाने का मामला प्रतीत हो रहा है. हालांकि पुलिस इस मामले में मृतक छात्रा के प्रेमी सहित पांच लोग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

नोटः इस तरह की घटना की जानकारी देने और मदद के लिए इन सभी नंबर पर कॉल की जा सकती है...

women helpline centre 18003456247

Bihar Women Helpline : 0612-2320047 / 221431 / 9304264570

Police Help Line Toll Free No.- 1860-345-6999

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.