ETV Bharat / state

Tushar kumar kidnapping case : बिहटा से अपहृत छात्र का अबतक नहीं मिला सुराग, दहशत में परिजन

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 4:49 PM IST

बिहटा में छात्र तुषार के अपहरण के 48घंटे बीतने के बाद भी पटना पुलिस एव एसआईटी टीम के हाथ खाली हैं. परिवार के लोगों में डर का माहौल बना है. पिता ने प्रशासन से सकुशल बरामद करने की मांग रखी है. पढ़ें, पूरी खबर.

तुषार
तुषार

बिहटा से तुषार कुमार का अपहरण.

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव के रहने वाले शिक्षक राजकिशोर पंडित के पुत्र तुषार कुमार का तीन दिन पहले अपहरण हुआ था. पुलिस अभी तक उसका पता नहीं लगा पाई है. परिजनों में इस बात को लेकर आक्रोश है. हालांकि इस मामले में सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी और एसटीएफ की टीम लगातार काम कर रही है. दो युवकों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'बिहार में पुराने दिन वापस आ रहे हैं...' पटना में छात्र के अपहरण पर बोले उपेंद्र कुशवाहा

परिवार के लोग दहशत मेंः पीड़ित पिता राजकिशोर पंडित ने बताया कि 48 घंटा होने को है. लेकिन अभी तक मेरे पुत्र तुषार कुमार का बरामदगी नहीं हो पायी है. पिता ने कहा कि पहले दिन ही व्हाट्सएप कॉल और वॉइस के जरिए अपराधियों के द्वारा फिरौती की मांग की गई थी. जिसमें कहा गया था कि 40लाख रुपया दो नहीं तो बेटा को जान से मार देंगे. यहां तक व्हाट्सएप ऑडियो में साफ तौर पर अपराधियों के द्वारा बताया जा रहा है कि इस घटना में गांव के लोग भी मिले हुए हैं.

कब हुआ था अपहरण: गौरतलब हो कि बीते 16 मार्च की देर शाम बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी राज किशोर पंडित का पुत्र तुषार कुमार कोचिंग से आता है और बिना बताए घर से बाहर चला जाता है. इसके बाद वह घर वापस नहीं आता है. जिसके बाद धमकी वाला मैसेज व्हाट्सएप कॉल और ऑडियो के जरिए फिरौती की मांग की गई. 40 लाख रुपये नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गयी है. तुषार छठी कक्षा का छात्र है.

"गांव में मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है, लेकिन यह भी नहीं कहा जा सकता है कि किस के अंदर क्या है. प्रशासन से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द मेरे पुत्र को सकुशल बरामद किया जाए ताकि हम सभी लोग चैन की सांस ले सकें. हमलोग दहशत में हैं"- राजकिशोर पंडित, अगवा बच्चे का पिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.