ETV Bharat / state

जीतन राम मांझी की लिट्टी पार्टी में पहुंचे CM नीतीश कुमार, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 9:13 PM IST

Top Ten News Of Bihar
Top Ten News Of Bihar

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी महागठबंधन में रहते हुए अक्सर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) और गठबंधन के निर्णयों पर सवाल उठाते रहे हैं. इसके बावजूद मांझी की लिट्टी पार्टी में शिरकत करने सीएम नीतीश कुमार और महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता उनके आवास पर पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर..

1. कोरोना की लहर से कैसे निपटेगा बिहार? टेक्नीशियन की कमी के चलते वेंटिलेटर बने शो पीस
चाइना में एक बार फिर कोरोना कहर बरपा रहा है. पूरा देश कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी में जुटा है. लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मॉक ड्रील किया जा रहा है लेकिन बिहार का हेल्थ सिस्टम इन दिनों वेंटिलेटर की फुलप्रफ व्यवस्था नहीं होने से चिंतित है. आखिर वेंटिलेटर रहते इसका फायदा मरीजों को क्यों नहीं मिल रहा जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.. (New variants of Corona in Bihar)

2. बिहार में अंतरराष्ट्रीय स्तर की एविएशन ट्रेनिंग सेंटर बनाने की तैयारी, युवाओं को मिलेगी पायलट की ट्रेनिंग
बिहार सरकार की ओर से पटना में इंटरनेशनल स्तर का एविएशन ट्रेनिंग सेंटर बनाने की तैयारी (International Level Aviation Training Center) हो रही है. पटना एयरपोर्ट के नजदीक नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है. पटना में आधुनिक पायलट ट्रेनिंग के साथ क्रू मेंबर और एविएशन इंजीनियरिंग और अन्य कोर्स की ट्रेनिंग की सुविधा भी मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

3. बिहार शरीफ में आरसीपी सिंह का दबदबा, अनिता कुमारी बनी मेयर..JDU की नहीं चली
बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव में जेडीयू और बीजेपी की एक नहीं चली. यहां से आरसीपी सिंह के करीबी माने जाने वाले मनोज तांती की पत्नी अनिता कुमारी मेयर (RCP Singh close Anita Kumari mayor in Bihar Sharif) का चुनाव जीत गई हैं. वहीं डिप्टी मेयर की कुर्सी आईशा शाहीन को मिली है. पढ़ें पूरी खबर..

4. Mukesh Kumar: गोपालगंज का लाल करेगा धमाल, श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम में मिली एंट्री
गोपालगंज के लाल मुकेश कुमार का टी-20 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन (Gopalganj cricketer Mukesh Kumar selected in T20) किया गया है. इससे पहले उनका चयन इंडिया ए टीम के लिए हुआ था. वहां बेहतर प्रदर्शन के बाद उनका चयन भारतीय टीम में किया गया. अब वह टी-20 खेलने श्रीलंका जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर..

5. Litti With Manjhi: जीतन राम मांझी की लिट्टी पार्टी में पहुंचे CM नीतीश कुमार
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी महागठबंधन में रहते हुए अक्सर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) और गठबंधन के निर्णयों पर सवाल उठाते रहे हैं. इसके बावजूद मांझी की लिट्टी पार्टी में शिरकत करने सीएम नीतीश कुमार और महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता उनके आवास पर पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर..

6. आरा मेयर चुनाव: राजनीतिक दिग्गजों के रिश्तेदार हारे, तेज प्रताप के करीबी को मिली करारी शिकस्त
आरा नगर निगम चुनाव (Arrah Municipal Corporation Elections) के रिजल्ट जारी होने के बाद कई राजनीतिक दिग्गज के रिश्तेदारों को हार का सामना करना पड़ा. तेज प्रताप की करीबी से लेकर विधायक की पत्नी का सुपड़ा साफ हो गया. आरा की जनता ने वीआईपी पत्याशियों को सिर से नकार दिया गया है. शह और मत के इस खेल में दिग्गज भी फेल साबित हुए.

7. OMG! रातोंरात करोड़पति बना नवादा का DJ वाला, ड्रीम 11 पर जीता एक करोड़ रुपए
Nawada News बिहार के नवादा का करोड़पति युवक (Nawada millionaire youth) की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल युवक रातोंरात करोड़पति बन गया. राजू राम ने बताया कि वह DJ बजाने का काम करता है और डेढ़ साल से ड्रीम 11 पर गेम खेल रहा है. इसी दौरान उसने एक करोड़ रुपए जीत ली. पढ़ें पूरी खबर...

8. मनेर में नाव हादसा: 14 लोगों को लेकर जा रही नाव गंगा नदी में डूबी, सात लापता
मनेर में एक नाव पलट गयी है. जिसमें सवार सात लोग लापता हैं. घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम गोताखोरों की मदद से लापता लोगों के तलाश में जुटी है. इस बीच हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लापता लोगों के परिजन और स्थानीय की भीड़ गंगा घाट पर जुट गयी.

9. Happy New Year 2023: नए साल के वेलकम के लिए पटना तैयार, ऐसे होगा सेलिब्रेशन
Bihar News नए साल के आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. हर ओर नए साल के स्वागत की तैयारी चल रही है. वहीं कोरोना को लेकर लोगों में संशय है कि किस तरह सेलिब्रेशन होगा. आइए जानते हैं राजधानी पटना में पाबंदी के बीच क्या तैयारी है?

10. पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर बनीं रेशमी चंद्रवंशी, अंजना गांधी को दी 9951 वोटों से मात
पटना नगर निगम चुनाव 2022 में पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर जनता के मतों के द्वारा चुने गए. इस बार डिप्टी मेयर पद पर रेशमी चंद्रवंशी जीत हासिल की है. रेशमी ने 147245 वोट लाकर 9951 वोटों से जीत हासिल की है. जबकि दूसरे नंबर पर अंजना गांधी रही है. जिन्होंने 137294 वोट हासिल किए. डिप्टी मेयर का चुनाव जीतने के बाद रेशमी चंद्रवंशी ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि उनकी प्राथमिकता है 3 'स' पर काम करना. सुविधा, स्वास्थ्य और स्वच्छता. देखें पूरा वीडियो...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.