ETV Bharat / state

बिहार में अंतरराष्ट्रीय स्तर की एविएशन ट्रेनिंग सेंटर बनाने की तैयारी, युवाओं को मिलेगी पायलट की ट्रेनिंग

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 8:40 PM IST

बिहार सरकार की ओर से पटना में इंटरनेशनल स्तर का एविएशन ट्रेनिंग सेंटर बनाने की तैयारी (International Level Aviation Training Center) हो रही है. पटना एयरपोर्ट के नजदीक नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है. पटना में आधुनिक पायलट ट्रेनिंग के साथ क्रू मेंबर और एविएशन इंजीनियरिंग और अन्य कोर्स की ट्रेनिंग की सुविधा भी मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में अंतरराष्ट्रीय स्तर की एविएशन ट्रेनिंग सेंटर बनाने की तैयारी
पटना में अंतरराष्ट्रीय स्तर की एविएशन ट्रेनिंग सेंटर बनाने की तैयारी

पटना में अंतरराष्ट्रीय स्तर की एविएशन ट्रेनिंग सेंटर बनेगा

पटना: पटना में एविएशन ट्रेनिंग सेंटर को हेलीकॉप्टर सहित आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराने की भी तैयारी हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अपने स्तर पर इसको लेकर लगातार बैठकें की और कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के अनुसार जल्द ही आधुनिक एविएशन ट्रेनिंग सेंटर जमीन (Aviation Training Center In Patna) पर दिखने लगेगा. इसमें पायलट से लेकर एविएशन इंजीनियर और अन्य तकनीकी पदों पर नियुक्ति भी की जाएगी. बिहार सरकार की ओर से यह कोशिश है कि न केवल ट्रेनिंग बल्कि मेंटेनेंस के लिए इंजीनियर की सुविधा भी बिहार में ही उपलब्ध हो. बिहार सरकार की ओर से पायलट, क्रू मेंबर्स और एविएशन इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी हो रही है.

ये भी पढ़ें- नया जेट विमान और हेलीकॉप्टर खरीदेगी नीतीश सरकार, कैबिनेट की मंजूरी

पटना में बनेगा एविएशन ट्रेनिंग सेंटर : पटना में अभी पायलट ट्रेनिंग की सुविधा (Pilot Training Facility In Patna) बिहार सरकार के फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में उपलब्ध है. लेकिन बिहार फ्लाइंग इंस्टीट्यूट कि अभी बहुत बेहतर स्थिति नहीं है. 40 सीट पर पायलट ट्रेनिंग के लिए नामांकन होता है. और इस पर लगभग 10 लाख की राशि खर्च होती है. इस फ्लाइंग इंस्टीट्यूट को भी अपग्रेड करने की तैयारी है और कई आधुनिक सुविधाएं इसमें मुहैया कराई जाएगी. इसके अलावा बिहार सरकार एविएशन एकेडमी का गठन भी करेगी. सरकार की ओर से एविएशन इंजीनियरिंग और क्रू मेंबर्स की ट्रेनिंग के साथ अन्य कोर्स में भी ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी हो रही है.

बिहार में पायलट की होगी ट्रेनिंग : बिहार में पायलट ट्रेनिंग के अलावा भारत इंस्टीट्यूट आफ एयरोनॉटिक्स में 4 साल की एविएशन इंजीनियरिंग की पढ़ाई हो रही है. यह प्राइवेट इंस्टिट्यूट है. अभी इसमें 180 सीट की व्यवस्था है. हालांकि नामांकन कम ही सीटों पर होता है. एविएशन इंजीनियरिंग के लिए भी 9 से 10 लाख रुपए स्टूडेंट को खर्च करना पड़ता है. बिहार फ्लाइंग इंस्टीट्यूट के पूर्व डायरेक्टर और वर्तमान में भारत इंस्टीट्यूट आफ एयरोनॉटिक्स के डायरेक्टर कैप्टन विनय कर्मशील के अनुसार एविएशन सेक्टर में बहुत स्कोप है. लेकिन सरकार हम लोगों से अब तक कोई सलाह नहीं ली है.

'हमारा इंस्टिट्यूट काफी पुराना है. झारखंड सरकार को भी हम लोग अपनी सेवा दे रहे हैं. झारखंड सरकार के हेलीकॉप्टर और विमान के मेंटेनेंस के साथ ऑपरेशन की जिम्मेदारी भी हम लोग उठाते हैं. सरकार जब हेलीकॉप्टर और नए जेट खरीदने की तैयारी कर रही है तो कम से कम हम लोगों से इस सेक्टर में कैसे बेहतर हो सके उस पर सलाह ले सकती है.' - कैप्टन विक्रम कर्मशील, डायरेक्टर भारत इंस्टीट्यूट आफ एयरोनॉटिक्स

'पटना में जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास नई बिल्डिंग पूरी तरह से तैयार हो गई है. क्लासेस रूम भी तैयार हैं. हम लोग आधुनिक मशीनें भी खरीद रहे हैं और आने वाले दिनों में देश का बेस्ट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट एविएशन सेक्टर में होगा.' - एस सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, कैबिनेट विभाग

बिहार सरकार हेलीकॉप्टर खरीदेगी : गौरतलब है कि बिहार सरकार अभी हेलीकॉप्टर और जेट विमान किराया पर लेती है. यही नहीं पायलट को भी बाहर से हायर करती है और हर महीने इस पर बड़ी राशि खर्च हो रही है. ऐसे में अब सरकार ने नया हेलीकॉप्टर और नया जेट विमान खरीदने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई है. और आने वाले कुछ महीनों में सरकार नया हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीद लेगी. साथ ही मुख्य चालक के पद के लिए वैकेंसी भी निकाला गया है. उसके बाद पायलट के अन्य पदों को भी भरने की तैयारी है. बिहार में अभी पटना और दरभंगा के साथ गया एयरपोर्ट संचालित हो रहा है. लेकिन आने वाले दिनों में पटना के बिहटा, पूर्णिया सहित कई स्थानों पर एयरपोर्ट तैयार होगा.

पटना एयरपोर्ट का विस्तार : पटना एयरपोर्ट और दरभंगा एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है. अधिक विमानों की आवाजाही भी होगी और आए दिन विमान खराब होने की सूचना मिलती रहती है. बाहर से इंजीनियर के आने के बाद ही उसका मेंटेनेंस होता है, तो बिहार में ही मेंटेनेंस की सुविधा उपलब्ध हो जाए इसकी भी तैयारी है. अभी बिहार सरकार के पास एक भी अपना पायलट नहीं है. मुख्य विमान पायलट के लिए आवेदन दिया गया है. जिसमें बड़ी संख्या में आवेदन आया है. लेकिन आने वाले दिनों में पायलट के सभी खाली पड़े पदों को भरा जाएगा. एविएशन इंजीनियरिंग और टेक्निकल पदों पर भी बहाली होगी. जिससे प्रशिक्षण और मेंटेनेंस का काम आसानी से हो सके. बिहार सरकार की कोशिश यह भी है कि आने वाले दिनों में हेलीकॉप्टर की सुविधा भी लोगों को उपलब्ध कराया जाए. जिससे कि पर्यटन और अन्य जरूरी कार्य हेलीकॉप्टर के माध्यम से लोग कर सकें. अभी सरकार के साथ राजनीतिक दलों और लोगों को बाहर से हेलीकॉप्टर हायर करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.