ETV Bharat / state

छपरा में इंजीनियरिंग के छात्र की चाकू गोदकर हत्या, देखें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 7:18 PM IST

Top Ten News of Bihar
Top Ten News of Bihar

छपरा में इंजीनियरिंग के छात्र की चाकू मारकर हत्या (Crime In Saran) कर दी गई. आठ साल पुराने विवाद में मांझी के खड़रहियां गांव में इंजीनियरिंग के छात्र को बदमाशों ने चाकू घोंप दिया. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिजन बदहवाश हैं. पढ़ें पूरी खबर...

1. छपरा में इंजीनियरिंग के छात्र की चाकू गोदकर हत्या, 8 साल पहले तोड़ा था आम
छपरा में इंजीनियरिंग के छात्र की चाकू मारकर हत्या (Crime In Saran) कर दी गई. आठ साल पुराने विवाद में मांझी के खड़रहियां गांव में इंजीनियरिंग के छात्र को बदमाशों ने चाकू घोंप दिया. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिजन बदहवाश हैं. पढ़ें पूरी खबर...

2. रेणु देवी बोलीं- 'नीतीश कुमार पिछड़ों की हकमारी कर रहे हैं, कई प्रमाण हमलोगों के पास है"
नगर निकाय चुनाव रोक के बावजूद बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. इसको लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा (Renu Devi Target Nitish Kumar) है. उन्होंने कहा कि बिहार में खेल चल रहा है. मुख्यमंत्री ने अतिपिछड़ों का विश्वास तोड़ा है. एजी के रिपोर्ट को साझा करें, हमलोग इनके खिलाफ सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे. आयोग के पत्र को भी सार्वजनिक करें. बीजेपी ने ये नहीं कहा था कि चुनाव हो, महागठबंधन की सरकार आने के बाद नगर निकाय चुनाव की घोषणा हुई. पढ़ें पूरी खबर..

3. लोगों की जान लेने वाले आदमखोर बाघ के शूट एट साइट के ऑर्डर, क्यों राष्ट्रीय पशु को मारना है जरूरी जानें
बगहा में आदमखोर बाघ (Maneater Tiger In Bagaha) को देखते ही गोली मार देने (order to shoot tiger at sight in bagaha) का आदेश जारी किया गया है. पिछले एक महीने से लगभग 700 वनकर्मियों को बाघ छका रहा है और सात लोगों को अबतक अपना निवाला बना चुका है.ऐसे में नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी द्वारा बाघ को मारने के आदेश दिए गए हैं. बिहार के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन प्रभात गुप्ता ने इस आदमखोर को जल्द से जल्द मौत की नींद सुला देने का आदेश जारी किया है. VTR से सटे गांवों में पानी की तलाश में बाघ पहुंच जाते हैं. वीटीआर के अधिकारी भी स्वीकार करते हैं कि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मानव-पशु संघर्ष हो रहे हैं. वीटीआर से सटे कई गांव हैं और जंगली जानवर पानी और भोजन की तलाश में इन गांवों का रुख कर रहे हैं.

4. भागलपुर में मिला Russell Viper Snake, इसके डसते ही 5 मिनट में हो जाती है मौत
भागलपुर में सबसे खतरनाक सांप मिला है. जिले के मीराचक गांव में रसेल वाइपर नाम का यह सांप सड़क पर दिखा, जिसे लोगों ने पकड़ लिया. पढ़ें पूरी खबर.

5. OMG : मिड डे मील के भोजन में मिला मेंढक, मासूम बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़
वैसे तो सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील को लेकर शिकायतें आती रहती हैं, लेकिन बक्सर जिले के एक सरकारी स्कूल ने लापरवाही का ऐसा नमूना पेश किया है, जो सीधे मासूम बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ा है. यहां बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील के भोजन में मेंढक मिला है.

6. खुशखबरी..! बड़े नालो की सफाई के लिए आ गई आधुनिक मशीन, जलजमाव से मिलेगी राहत
पटना नगर निगम ने शहर के बड़े नालों की सफाई के लिए तीन पोकलेन सुपर लॉग रीच एक्सकैवेटर मशीन खरीदा. बताया जा रहा है कि इस मशीन से बड़े नालों की सफाई की जाएगी. जिससे शहर में जलजमाव की समस्या से छुटकारा मिलेगा और शहर साफ सुथरा रहेगा.

7. बेगूसराय में 11 लोगों को गोली मारने वाले 2 अपराधी अब भी आजाद, नीतीश और प्रिंस को कब पकड़ेगी पुलिस
बेगूसराय गोली कांड को 1 महीने बीतने को है लेकिन इस मामले में फरार दो अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG Police Headquarters Jitendra Singh Gangwar ) ने कहा कि पुलिस की जांच जारी है.

8. जमुई जमीन विवाद: दबंग चाचा ने भतीजे को लाठी-डंडे से पीटकर सिर फोड़ा
जमुई में जमीन विवाद में चाचा ने भतीजे को लाठी-डंडे से पीटकर सिर फोड़ दिया है. इस मारपीट के मामले में चाचा के कुछ सहयोगी भी मौजूद थे. जिसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. पढे़ं पूरी खबर..

9. 'अति पिछड़ा और बिहारी विरोधी हैं नीतीश कुमार, जनता के खिलाफ निर्णय लेने वाले इतिहास के पहले CM'
बिहार में नगर निगम चुनाव पर रोक (Ban on Municipal Election in Bihar) के लिए जमुई सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को जिम्मेदार ठहराया है. चिराग ने कहा कि सीएम अति पिछड़ा और बिहारी विरोधी हैं. जनता के विरोध में निर्णय लेने वाले इतिहास के पहले सीएम नीतीश कुमार हैं. पढ़ें.

10. वैशाली में JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के पेट्रोल पंप पर लूट, अपराधियों ने की फायरिंग
JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात (Robbery at Umesh Kushwaha petrol pump ) हुई है. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए मौके पर फायरिंग भी की है. पढ़ें पूरी खबर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.