ETV Bharat / state

पटना PMCH में 24 सितंबर को जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 9:30 PM IST

top ten News of Bihar
top ten News of Bihar

पटना पीएमसीएच में 24 सितंबर को जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं. आज भी 2 घंटे ओपीडी सेवा चलने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी का रजिस्ट्रेशन बंद करा दिया था. गुरुवार को पीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में जूनियर डॉक्टर और मरीज के परिजनों में झड़प हुई थी. इस घटना को लेकर जूनियर डॉक्टर्स नाराज हैं.

1. 'नीतीश और लालू से आपको डरने की जरूरत नहीं, मोदी सरकार साथ है'
सीमांचल (Home Minister Amit Shahs visit to Seemanchal) में आया हूं तो लालू नीतीश के पेट में दर्द हो रहा है. लालू और नीतीश से डरना मत ऊपर मोदी सरकार है. पूर्णिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए पूरे आधे घंटे तक सीएम नीतीश और राजद सुप्रीमो लालू यादव पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर नीतीश कुमार पर हमला किया तो कई बातों का लालू नीतीश से जवाब मांगते भी नजर आए. पूर्णिया में अमित शाह (Home Minister Amit Shah Bihar Tour ) ने क्या बड़ी बातें कहीं जानें.

2. पटना PMCH में 24 सितंबर को जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल
पटना पीएमसीएच में 24 सितंबर को जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं. आज भी 2 घंटे ओपीडी सेवा चलने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी का रजिस्ट्रेशन बंद करा दिया था. गुरुवार को पीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में जूनियर डॉक्टर और मरीज के परिजनों में झड़प हुई थी. इस घटना को लेकर जूनियर डॉक्टर्स नाराज हैं.

3. शाह के सीमांचल दौरे का दिखने लगा असर.. JDU और RJD में खटपट शुरू!
सीमांचल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा शुक्रवार से शुरू हाे गया. उनके इस दौरे से महागठबंधन की नींद उड़ी हुई है. वे अपने बयान से इस बात काे साबित करने में लगे हैं कि महागठबंधन की सभी गांठें मजबूत हैं. लेकिन, इन सबके बीच शिवानंद तिवारी के बयान से जदयू नेता भड़के हुए हैं. वहीं राजद नेता लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. इससे लग रहा है कि अमित शाह की रैली के दबाव में महागठबंधन के नेता हैं. राजनीतिक विश्लेषकाें का मानना है कि विपक्ष को एक जुट करने का नीतीश कुमार का प्रयास तराजू पर मेंढक तौलने जैसा साबित हाे सकता है.

4. संजय झा ने शाह के सवाल पर उठाई उंगली.. कहा.. महंगाई रोजगार से ध्यान भटकाने के लिए हो रहा दौरा
जदयू कोटे के मंत्री संजय झा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो महंगाई और रोजगार के मुद्दे से लोगों को ध्यान भटका रहे हैं. बिहार के सीमांचल दौर पर आने की जह बाजार में जाकर देखें कि महंगाई लोगों को रोजाना कैसे मार रही है. पढ़ें पूरी खबर..

5. बिहार-झारखंड में सक्रिय 18 लाख का इनामी रिजनल कमांडर विनय यादव समेत तीन नक्सली गिरफ्तार
बिहार और झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हार्डकोर नक्सली विनय यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने नक्सलियों के निशानदेही पर जंगल से 20 लाख रुपये भी बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर. Bihar Jharkhand Police Arrested Three naxalites

6. गोपालगंज में दो बाइक आमने-सामने टकरायी, हादसा में दो युवकों की मौत
गोपालगंज में सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई है. दोनो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी दोनों की आमने सामने से टक्कर हो गई.

7. शाह के कार्यक्रम में जाने से रोकने पर अधिकारी पर भड़के गिरिराज सिंह... बोले तुम ही जानते हो एडमिनिस्ट्रेशन
बिहार के किशनगंज में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के कार्यक्रम स्थल पर गाड़ी को इंट्री नहीं करने देने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) भड़क गए. और कार्यक्रम स्थल से वापस सर्किट हाउस लौट गए. इस दरम्मियान उनकी वहां पर मौजूद अधिकारी से तू-तू मैं-मैं भी हुई. उन्होंने वहां स्थित प्रशासनिक ऑफिसर से कहा कि- 'तुम ही एडमिनिस्ट्रेशन जानते है, जब तुम अंदर नहीं जाने दोगे तो जा रहा हूं.'

8. NHAI CGM के 8 ठिकानों से CBI के छापे.. 60 लाख रुपए कैश जब्त.. रिश्वत लेते धराया था अफसर
CBI ने शुक्रवार काे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सीजीएम को पांच लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक CGM, एनएचएआई, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना और DGM, एनएचएआई, पटना समेत अन्य के खिलाफ नासिक स्थित निजी कंपनी के अधिकारियों से बढ़े हुए बिलों को साफ करने, माप पुस्तकों में हेरफेर आदि के पक्ष में रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था.

9. रोहतास में दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी की हत्या.. अपराधियों ने गोली मारकर की लूट
बिहार के रोहतास में फाइनेंस कर्मी की नोखा लौटते समय गोली मारकर लूटपाट की गई. इस दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

10. सिवान में दर्जी की हत्या.. पेड़ से लटका मिला मन्नान अहमद का शव
सिवान ( Siwan Crime News) में एक शख्स का पेड़ से लटकता शव मिला है. लाश को देखने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. शव के पैर जमीन को छू रहे थे. ऐसे में परिवारवाले पूछ रहे हैं कि यह मामला आत्महत्या का कैसे हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.