संजय झा ने शाह के सवाल पर उठाई उंगली.. कहा.. महंगाई रोजगार से ध्यान भटकाने के लिए हो रहा दौरा

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 8:07 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 11:04 PM IST

मंत्री संजय झा

जदयू कोटे के मंत्री संजय झा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो महंगाई और रोजगार के मुद्दे से लोगों को ध्यान भटका रहे हैं. बिहार के सीमांचल दौर पर आने की जह बाजार में जाकर देखें कि महंगाई लोगों को रोजाना कैसे मार रही है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के दो दिवसीय बिहार दौरे को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है और लगातार बयानबाजी भी हो रही है. बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने अमित शाह के दौरे पर निशाना (Minister Sanjay Jha Target Amit Shah) साधा है. उन्होंने कहा कि वो बिहार का माहौल खराब करने आ रहे हैं. आगे कहा कि 1 महीने के अंदर घुसपैठिए बांग्लादेशी सब कुछ उभर कर आ गया है लेकिन मुद्दा है महंगाई चलकर मार्केट देखिए, क्या है महंगाई की स्थिति. उसके लिए क्या कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश के अभियान को मिला ममता बनर्जी का सपोर्ट, मंत्री संजय झा बोले- सही दिशा में है नीतीश कुमार का कदम

अमित शाह के दौर पर संजय झा का निशाना : उन्होंने अमित शाह के कार्यक्रम के साथ-साथ शिवानंद तिवारी के बयान पर भी अपनी बात रखी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर उनसे सवाल पूछा गया कि जेडीयू और आरजेडी को क्यों लग लग रहा है, कि उनके आने से माहौल खराब हो रहा है तो संजय झा ने कहा कि 1 महीने के अंदर घुसपैठिए बांग्लादेशी सब कुछ उभर कर आ गया है, लेकिन मुद्दा है महंगाई, चलकर मार्केट देखिए क्या है. महंगाई की स्थिति उसके लिए क्या कर रहे हैं?. मुद्दा है बेरोजगारी. उसके लिए आप क्या कर रहे हैं जो ज्वलंत मुद्दा है, जो लोगों के डे टुडे लाइफ को इंपैक्ट करता है, उस पर क्या कर रहे हैं. उसका क्या समाधान है. इस पर जवाब देना चाहिए लेकिन सीमांचल में जाना है, बात रखना है और डिफरेंट कलर देना है.

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 16 साल से शासन में है लेकिन लॉ एंड ऑर्डर पर कभी कंप्रोमाइज नहीं किया. जहां तक जनसंख्या की बात है तो मुख्यमंत्री ने बोला है, जनसंख्या शिक्षा के माध्यम से नियंत्रित करेंगे. घुसपैठिए हैं तो बिहार सरकार उसको जरूर देखती रहती है.' - संजय झा, जल संसाधन मंत्री

मंत्री संजय झा ने अमित शाह पर साधा निशाना : शिवानंद तिवारी के बयान जिसमें उन्होंने कहा कि 2025 में तेजस्वी को कुर्सी सौंप कर सीएम नीतीश कुमार आश्रम चले जाए. इस पर संजय झा ने कहा कि मैंने शिवानंद के बयान पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान देखा है, उन्होंने कहा है कि इस तरह के बयान से बचना चाहिए. जनता ने 2025 तक सरकार चलाने का मैंडेट दिया है और हमारी पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी दी है. विपक्ष को एकजुट करने के साथ-साथ उन्हें अभी बहुत काम करना है. जब उनसे पूछा गया कि 2025 के बाद क्या होगा, इसको लेकर कन्फ्यूजन हो रहा है. 2025 के बाद आप लोग क्या चाहते हैं, संजय झा ने कहा कि हम लोग चाहते हैं, कि उसके बाद भी रहे लेकिन पहले 2024 तो आने दीजिए.

अमित शाह का बिहार दौरा : गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ गए हैं (Home Minister Amit Shahs visit to Seemanchal). उन्होंने पूर्णिया में विशाल रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कई लोगों के साथ धोखा किया है. इस दौरान गृह मंत्री ने केन्द्र द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से भी लोगों को अवगत करया और कहा कि इसका लाभ आमलोगों को मिल रहा है.

'बिहार को सबसे विकसित राज्य बनाएंगे' : अपने संबोधन में अमित शाह ने लोगों से पूछा कि आप बताइये कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला सही था या गलत. क्या लालू यादव और नीतीश कुमार इसका समर्थन करेंगे?. भारत की सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार ने जो कदम उठाए, लालू उसे मानते नहीं. इनमें हिम्मत नहीं है. लालू यादव के राज में फिरौती मांगी जाती थी, हत्याएं होती थीं. अपहरण उद्योग चलता था. इसलिे एक बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत दीजिए. हम बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बना देंगे.

Last Updated :Sep 23, 2022, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.