ETV Bharat / state

पटना में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी में करोड़ों की लूट, देखें अबतक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 9:09 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 9:20 PM IST

राजधानी पटना में बड़ी लूट (Big Robbery In Patna) हुई है. हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर करीब आठ किलो सोना लूटकर फरार हो गये. वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. टॉप टेन में खबरें और भी हैं..

raw
raw

1. पटना में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी करोड़ों की लूट, 8 किलो सोना लेकर लुटेरे फरार
राजधानी पटना में बड़ी लूट (Big Robbery In Patna) हुई है. हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर करीब आठ किलो सोना लूटकर फरार हो गये. वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

2. बिहार के मंत्री राम सूरत राय का बड़ा बयान- 'J&k में हमारे 1 मरेंगे तो उनके 100 आतंकी मारेंगे'
बिहार सरकार के मंत्री राम सूरत राय ने विवादित बयान दिया है. जम्मू कश्मीर में बाहरी लोगों की हो रही हत्याओं पर उन्होंने कहा कि कोई हमारे एक आदमी को मारेगा तो हम उनके 100 लोगों को (Bihar minister Ramsurat Rai on Kashmir) मारेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलता रहेगा. पढ़ें पूरी खबर.

3. दुनिया का सबसे बड़ा 'कुरान-ए-पाक': उर्दू- पर्शियन में हुई थी 140 साल पहले प्रिटिंग, अब तक है सुरक्षित
कुरान मुस्लिम समुदाय के लिए अल्लाह की भेजी गई सबसे पाक ग्रंथ है. साल 1882 में सबसे बड़े कुरान की 3 प्रतियां छापी गई थीं. जिसमें से पहला ब्रिटिश लाइब्रेरी लंदन (British Library oldest Quran), दूसरा मौलाना आजाद लाइब्रेरी अलीगढ़ और तीसरा गया के खानकाह चिश्तिया मोनामिया में सुरक्षित रखा हुआ है. इसकी प्रिंटिंग 1882 में मयूर प्रेस दिल्ली में हुई थी. पढ़िए गया के पाक कुरान की क्या है खासियत..

4. बिहार में एईएस से इस साल पहली मौत, अब तक 41 मरीज हुए ठीक
बिहार में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम यानी एईएस से इस साल पहली मौत हुई है. कांटी प्रखंड की रहने वाली तीन साल की बच्ची की मौत बुधवार को श्रीकृष्ण मेमोरियाल अस्पताल में हो गई हैं. इसकी पुष्टि भी कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर-

5. बाहुबली फेम VFX इंडस्ट्री का हब बन रहा बिहार, हॉलीवुड भी मानता है पटना के आर्टिस्टों का लोहा
बिहार (Bihar visual effects in Hollywood movies) के पटना में कई हॉलीवुड फिल्मों में विजुअल इफेक्ट्स (VFX) डालने का काम होता है. अब इस काम का और विस्तार किया जा रहा है. यूएस बेस्ड कंपनी रोटोमेकर बिहार में वीएफएक्स प्रोडक्शन हाउस खोल रही है जिससे 1600 लोगों को रोजगार मिलेगा. इस प्रोडक्शन हाउस ने बाहुबली और कई अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए वीएफएक्स बनाया है. पढ़ें पूरी खबर..

6. अजब गजब: आंधी में गिरा विशालकाय पेड़ फिर हो गया खड़ा, दैवीय चमत्कार मान रहे लोग
बगहा में अद्भुत घटना (Amazing Event in Bagaha) हुई है. पिछले 15 दिन पूर्व आए आंधी में गिरा हुआ विशालकाय पेड़ तेज आवाज के साथ खुद ब खुद खड़ा हो गया है. जिसके बाद लोगों ने दैवीय शक्ति मानकर पीपल के पेड़ की पूजा अर्चना शुरू कर दिए हैं. पेड़ के खुद ब खुद खड़ा होने की बात आग की तरह फैल गई और फिर लोगों ने वहां दान पेटिका रख पूजा अर्चना शुरू कर दिया. पढ़ें पूरी खबर विस्तार से...

7. मधुबनी में भीषण चोरी, कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए 10 लाख के जेवरात
बिहार में चोरी (Theft In Bihar) की घटनाएं लगातार हो रही है. इसी कड़ी में मधुबनी में एक घर का ताला काटकर चोरों ने घर से करीब दस लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गये. जाते-जाते चोरों ने सो रहे गृह स्वामी के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

8. आचार संहिता उल्लंघन मामले में सहरसा कोर्ट में हाजिर हुए वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी आचार संहिता के उल्लंघन (VIP Supremo Mukesh Sahni Violation of code of Conduct) के एक मामले पेश होने के लिए शुक्रवार को सहरसा कोर्ट पहुंचे. इस दौरान वहां भारी संख्या में वीआईपी के कई नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे. पढ़ें पूरी खबर.

9. कटिहार में सड़क हादसा: बाइक और ऑटो की सीधी टक्कर में 3 की मौत, 4 घायल
कटिहार में तेज रफ्तार का कहर जारी है. बाइक और ऑटो की सीधी टक्कर में 3 लोगों की मौत (Three Killed in Road Accident) हो गई, जबकि चार लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

10. मोतिहारी का कुख्यात राजा मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित
बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने मोतिहारी के कुख्यात वांछित अपराधी (Motihari Most Wanted Criminal Arrested) को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने मुजफ्फरपुर से उसे गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jun 3, 2022, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.