राहुल भवेश के LJPR ज्वाइन करने पर भड़की BJP, देखें अबतक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 15, 2022, 11:11 AM IST

टॉप टेन न्यूज बिहार

इन दिनों जमुई में बीजेपी और चिराग पासवान में ठनी (Dispute between BJP and Chirag Paswan) हुई है. राहुल भवेश की ज्वाइन से नाराज बीजेपी जिला अध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह ने कहा कि कुछ लोग जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. लिहाजा कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की जरूरत है. टॉप टेन में खबरें और भी हैं..

1. 'बिहार के मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद'! केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सार्वजनिक सभा में नीतीश की जगह क्यों लिया उनका नाम?
केंद्रीय परिवहन और सड़क निर्माण मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में तारकिशोर प्रसाद को बिहार का मुख्यमंत्री (Nitin Gadkari called Tarkishore Prasad Bihar Chief Minister) कहकर संबोधित किया है. अब इसे लेकर कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी. कोई कह रहा है कि शायद गडकरी की जुबान फिसल गयी होगी तो कोई इसमें भविष्य की राजनीति देख रहा है. कहा जा रहा है कि जुबान फिसली नहीं बल्कि फिसलाई गई है. पढ़ें पूरी खबर.

2. शर्मनाकः औरंगाबाद में 4 सालों तक भाई ने किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ उसका ममेरा भाई कई सालों से दुष्कर्म कर रहा था. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

3. राहुल भवेश के LJPR ज्वाइन करने पर भड़की BJP, चिराग पासवान को लेकर कही ये बात
इन दिनों जमुई में बीजेपी और चिराग पासवान में ठनी (Dispute between BJP and Chirag Paswan) हुई है. राहुल भवेश की ज्वाइन से नाराज बीजेपी जिला अध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह ने कहा कि कुछ लोग जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. लिहाजा कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की जरूरत है.

4. बीमार मां को देखने मायके जाना चाहती थी महिला, हैवान पति ने गला दबाकर मार डाला
अपनी बीमार मां को देखने मायके जाने की जिद करना महिला को महंगा पड़ा. नाराज पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या (Husband killed wife) कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

5. बेगूसराय में बीज व्यवसायी की हत्या, नाराज लोगों ने काटा बवाल
बिहार के बेगूसराय में बीज व्यवसायी की हत्या (Murder Of Businessman In Begusarai) हो गई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इस दौरान सड़क को लोगों ने जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर

6. Bihar Vegetable Price Today:बिहार में सब्जी, राशन और फलों के दाम, यहां देखें ताजा रेट
यहां देखें ताजा रेट पटना की मंडियों में सब्जी, फल और राशन के भाव क्या हैं. देखिए इस लिस्ट में..

7. सांसद छेदी पासवान ने किया फेबर ब्लॉक कार्य का शिलान्यास, भूपेश गुप्त कॉलेज के भवन निर्माण के लिए दिये 10 लाख
सांसद छेदी पासवान (MP Chhedi Paswan) ने अपने ससंदीय क्षेत्र में कई विकास परियोजाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने आदर्श ग्राम बेलावं गेट के लिये भी 10 लाख की राशि आवंटित की है. पढ़ें पूरी खबर.

8. अररिया डीएम इनायत खान ने निर्माणाधीन तटबंध का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
नूना नदी के निर्माणाधीन तटबंध का जायजा (under construction embankment of Nuna river) लेने के बाद अररिया डीएम इनायत खान (Araria DM Inayat Khan) ने कहा कि धारा परिवर्तन स्थल पर तटबंध निर्माण कार्य चल रहा है. तटबंध का निर्माण कार्य सही ढंग से हो, इसके लिए संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

9. जमुई में साइड मांगने के विवाद में 5 लोगों पर जानलेवा हमला, 3 पटना रेफर
जमुई में मामूली विवाद में दबंगों ने एक ही परिवार के लोगों पांच लोगों पर तलवार से जानलेवा हमला कर घायल (Five injured in Jamui) कर दिया. इनमें से गंभीर रूप से जख्मी तीन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

10. औरंगाबाद: बारातियों से भरी कार नहर में गिरी, 6 की मौत.. सभी झारखंड के रहने वाले
औरंगाबाद के नवीनगर में सड़क हादसे में पलामू के 6 लोगों की मौत हो गई है. नहर में स्विफ्ट डिजायर कार के गिरने से ये हादसा हुआ है. दुर्घटना में घायल एक शख्स को इलाज के लिए नवीनगर में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.