ETV Bharat / state

रोहतास में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, देखें अबतक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 8, 2022, 11:15 AM IST

Top Ten News of Bihar
Top Ten News of Bihar

रोहतास के डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर दहाउर गांव के पास रविवार को तेज रफ्तार से आ रही आर्टिगा कार यूपी 33 एके 6748 ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को टक्कर (Road Accident in Rohtas) मार दी. इस घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. टॉप टेन में खबरें और भी हैं..

1. Mothers Day 2022: मां तेरा होना ही सबसे बड़ी खुशी है... दुनिया भर में मनाया जा रहा मदर्स डे
वैसे तो मां को प्यार करने और तोहफे देने के लिए किसी खास दिन की जरुरत नहीं, लेकिन फिर भी मदर्स डे के दिन मां को तमाम तरह के गिफ्ट्स भेंट कर सम्मान दिया जाता है. तो आप भी मदर्स डे के इस खास मौके पर अपनी मां के साथ समय बिताएं और वो सब करें जो आप व्यस्त होने की वजह से नहीं कर पाते. पढ़ें पूरी खबर..

2. रोहतास में सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कार ने रौंदा, 3 की मौत
रोहतास के डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर दहाउर गांव के पास रविवार को तेज रफ्तार से आ रही आर्टिगा कार यूपी 33 एके 6748 ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को टक्कर (Road Accident in Rohtas) मार दी. इस घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पढ़े पूरी खबर...

3. सुपौल में हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, महिला की मौत.. 3 जख्मी
सुपौल के राघोपुर थाने के पास एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार (Died in Road Accident In supaul) महिला की मौत हो गई. बाइक पर सवार चार में तीन लोग घायल हो गये. पुलिस ने घटनास्थल से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा है. पुलिस ने बाइक में टक्कर मारने वाले हाइवा चालक को गिरफ्तार किया है.

4. BPSC की परीक्षा आज, 38 जिलों में बने 1083 परीक्षा केंद्र
बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की 67वीं संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा आज होगी. एग्जाम 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी. इस परीक्षा के लिए बिहार के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

5. Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां चेक करें बिहार में तेल की कीमत
बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) में हल्की बढ़ोतरी और कमी होती रहती है. हालांकि 8 मई को प्रदेश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी हुई है. कुछ जिलों में कीमतों में मामूली वृद्धि हुई है, तो वहीं कई जिलों में मामूली राहत भी मिली है. यात्रा पर घर से निकलने से पहले जरूर जान लें, अपने शहर में तेल की कीमत क्या है.

6. Bihar Vegetable Price Today: बिहार में सब्जी, राशन और फलों के दाम, यहां देखें ताजा रेट
पटना में आज फल,सब्जी और राशन के भाव क्या हैं. देखिए इस लिस्ट में..

7. स्वर्ण व्यवसायी पंकज हत्याकांड में 3 आरोपी गिरफ्तार, लूटपाट का विरोध करने पर मारी थी गोली
वैशाली पुलिस ने चर्चित स्वर्ण व्यवसायी पंकज हत्याकांड (gold businessman pankaj murder case) में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ महनार ने बताया कि लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने उनको गोली मारी थी. पढ़ें पूरी खबर...

8. मुजफ्फरपुर में बैंककर्मी की लूटपाट के दौरान हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल
मुजफ्फरपुर में अपराध (Crime in Muzaffarpur) की घटना बढ़ती जा रही है. शनिवार रात लूट के दौरान एक बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. डीएसपी अभिषेक आनंद ने दावा किया है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी जल्द गिरफ्तार होंगे.

9. बगहा में दो बाइक की टक्कर, हादसे में बैंक कर्मी की मौत
बगहा में दो बाइक में टक्कर (Collision between two bikes in Bagaha) में एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि दूसरे बाइक सवार को काफी चोटें आई हैं. वहां पर मौजूद लोगों ने घायल व्यक्ति को आसपास के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

10. बिहार में 13 जिलों के डीएम का तबादला, 5 जिलों के एसपी का भी ट्रांसफर
बिहार में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल (Major reshuffle at administrative level in Bihar) हुआ है. समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार को भोजपुर का डीएम बनाया गया है. इनायत खान को शेखपुरा से तबादला करते हुए अगले आदेश तक अररिया का डीएम बनाया गया है. बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा को मधुबनी का डीएम बनाया गया है. पढ़ें पूरी लिस्ट...

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.